Lucknow: 10 से 12 फरवरी साल 2023 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसमें हुए निवेश के वादों को साल भर के भीतर जमीन पर उतारने की शुरुआत योगी सरकार ने कर दी है। आज (सोमवार) पीएम नरेंद्र मोदी चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आगाज करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखेंगे। ये धनराशि 2018 में हुई यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आए प्रस्तावों से दोगुने से भी अधिक है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय GBC के उद्घाटन समारोह में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे।
अयोध्या के बाद यूपी में दूसरा मेगा शो
इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस साल यूपी का ये पहला मेगा शो था। इसके बाद यूपी में ये दूसरा मेगा शो होगा। सेरेमनी में चार अधार से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल/इंडिया 500 कंपनियों के प्रतिनिधि, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत/उच्चायुक्त शामिल हो रहे हैं। इस परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से 34 लाख रोजगार के नए मौके खुलेंगे। पीएम सेरेमनी के साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे, जहां सेक्टवार औद्योगिक प्रगति की तस्वीर दिखेगी। यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर की 3डी रेप्लिका भी नजर आएगी।
जिलों में भी आयोजित होंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम के साथ ही हर जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है। जहां पर जिले से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। अकेले लखनऊ में 62 हजार करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। आस्था पथ पर सरकार के फोकस ने निवेश का रुख भी मोड़ा है। जीसीबी के जरिए अयोध्या, मथुरा और काशी में भी 40 हजार करोड़ से अधिक निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इस समारोह में उद्योगपति भी अपना अनुभव साझा करेंगे। जिसमें हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन धीरज हिंदुजा, सैमसंग के साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ जेबी पार्क जैसे उद्योगपति शामिल हैं।
Greater Noida/Lucknow: यूपी के निवेश इंजन के रूप में गौतमबुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरणों का अहम रोल है। तीनों प्राधिकरण अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) का आयोजन हो रहा है। इसमें 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखी जानी है। जिसमें अकेले गौतमबुद्ध नगर अकेले का बहुत बड़ा रोल है। तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में कुल मिलाकर एक लाख 95 हजार करोड़ रूपये का निवेश मिला है।
गौतमबुद्ध नगर में होगा इतना निवेश
अकेले गौतमबुद्ध नगर में एक लाख 95 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा। प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने पर जिले में तीन लाख नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को 60-60 हजार करोड़ रूपये के निवेश को धरातल पर लाने का लक्ष्य मिला था। तीनों प्राधिरण ने इस लक्ष्य से ऊपर जाकर निवेश को जिले में लाने में सफलता हासिल की है। अकेले नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रूपये, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक और यमुना प्राधिकरण ने 60 हजार करोड़ रूपये के बदले 80 हजार करोड़ रूपये का प्रस्ताव उतारेगा।
रोजगार के बंपर अवसर
अगर गौतमबुद्ध नगर में इस इन्वेस्टमेंट आने के बाद रोजगार की बात करें तो जिले में तीन लाख से अधिक रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। जिले में निवेशकों को सबसे ज्यादा यीडा क्षेत्र ने आकर्षित किया है। यहां पर बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी ने निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में औद्योगिक निवेश करीब 60 फीसदी है।
जिले की सबसे बड़ी हिस्सेदारी
इस बार निवेश में ना सिर्फ अधिकारियों को बल्कि मंत्रियों को भी इस काम में उतारा गया था। सबने मिलकर 33.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाया, जिसमें अकेले गौतमबुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरण को 40 फीसदी की हिस्सेदारी मिली। लखनऊ में होने वाली इस सेरेमनी में बड़े निवेशकों को जमीन अलॉट करने की प्रक्रिया की जाएगी।
Noida: राजधानी लखनऊ में चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद प्रदेश में अब तक सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट आ रहा है। जिलों में भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद डॉ महेश शर्मा, डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसीईओ संजय खत्री शामिल हुए।
65 निवेशकों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा
इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में सांसद और अधिकारियों के साथ निवेशकों ने भी हिस्सा लिया। जिले में 1377 नई इकाइयां लगने जा रही हैं। इससे जिले में एक लाख 95 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश आएगा। इसमें 3 से 4 लाख रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा औद्योगिक निवेश आए हैं। जिससे यहां के लोगों में खुशी का माहौल है। जिले में निवेश का सबसे बड़ा कारण इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी का माना जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में 10 करोड़ से कम निवेश वाले 65 निवेशकों ने हिस्सा लिया।
"गौतमबुद्ध नगर रच रहा नया कीर्तिमान"
सांसद महेश शर्मा ने कहा बीजेपी की सरकार आने के बाद आज बड़ी संख्या में निवेशक खुलेमन से गौतमबुद्ध नगर में निवेश कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि पिछले साल जो यूपी इन्वेस्टमेंट समिट हुई, उसका 26 फीसद निवेश सिर्फ गौतमबुद्ध नगर में आया है। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन सरकार की बदौलत ही निवेशकों का यूपी में विश्वास बढ़ा है। इसका पूरा श्रेय केंद्र और राज्य सरकार को जाता है। सांसद महेश शर्मा ने कहा कि इसकी नींव तब ही रख दी गई थी, जब जिले में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ऐलान हुआ था, यहां पर बढ़ते विकास को देखते हुए कंपनियों ने आज जिले में निवेश करने के इच्छा जताई है। इस दौरान सांसद महेश शर्मा ने सभी निवेशकों का आभार जताने के साथ उन्हें बधाई भी दी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024