ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। दरअसल तुगलपुर के डूब क्षेत्र में लगभग 5 हेक्टेयर जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है। प्राधिकरण के वर्क सर्किल चार की टीम ने अवैध निर्माण को ढहा दिया। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर परियोजना विभाग लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है।
जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को वर्क सर्किल चार की टीम ने तुगलपुर के डूब क्षेत्र के खसरा नंबर-724 725 व 703 की लगभग पांच हेक्टेयर जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। कुछ कॉलोनाइजर डूब क्षेत्र में कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे, जिसे प्राधिकरण द्वारा तोड़ दिया गया। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024