इन्वेस्टर्स की मांग पर ग्रेनो अथॉरिटी का बड़ा फैसला, इस धांसू स्कीम को किया लॉन्च, जानें एक क्लिक में

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निवेशकों की मांग को देखते हुए आईटी/आईटीईएस के चार भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। जिसके लिए 9 अगस्त तक पंजीकरण किए जा सकते हैं। रिजर्व प्राइस के हिसाब से इन भूखंडों की कीमत करीब 233 करोड़ रुपये हैं। अगर सभी चार भूखंड आवंटित हो जाते हैं तो इससे करीब 8 हजार करोड़ रुपये के निवेश और 5000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

आईटी विभाग ने 4 भूखंडों की स्कीम की लॉन्च
दरअसल, आईटी कंपनियों की मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एनजी रवि कुमार ने आईटी-आईटीईएस भूखंडों की स्कीम जल्द लॉन्च करने को कहा था। सीईओ की पहल पर आईटी विभाग ने 4 भूखंडों की स्कीम लॉन्च कर दी है। दो भूखंड टेकजोन में दो भूखंड नॉलेज पार्क-5 में स्थित हैं। टेकजोन के दोनों भूखंड 48567-48567 वर्ग मीटर के हैं, जबकि नॉलेज पार्क-5 के दोनों भूखंड 8080-8080 वर्ग मीटर के हैं। इस स्कीम की समस्त जानकारी सहित ब्रोशर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट और भारतीय स्टेट बैंक के वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस स्कीम में पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

9 अगस्त तक कर सकते हैं पंजीकरण
वहीं ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा शुक्रवार से ही शुरू कर दी गई है। 9 अगस्त तक पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त और डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 9 अगस्त है। अगर ये चार भूखंड आवंटित हो जाते हैं, तो करीब 8 हजार करोड़ रुपये का निवेश और 5 हजार युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है। इस बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि आईटी/आईटीईएस कंपनियों के लिए ग्रेटर नोएडा हब के रूप में उभरा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टीविटी से भी निवेशक बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने इस स्कीम के बेहद सफल होने की उम्मीद जताई है।

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1