प्राधिकरण पर किसानों का हल्ला बोल, गेट पर कब्जा कर दिया धरना, पुलिस से हुई नोकझोंक


Greater Noida: प्राधिकरण के खिलाफ 120 दिनों से चल रहे किसानों का आंदोलन मंगलवार को उग्र हो गया. धरना दे रहे किसानों ने पहले ही 12 सितंबर को प्राधिकरण का घेराव कर तालाबंदी करने का ऐलान किया था. इसी के तहत मंगलवार को बड़ी संख्या में किसानों ने प्राधिकरण पर एकत्रित होकर आवाज बुलंद किए. किसानों ने प्राधिकरण के गेट पर कब्जा कर लिया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान पुलिस और किसानों से नोकझोक भी हुई. वहीं किसानों का समर्थन देने सपा विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे.

किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान


इस दौरान किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि उन लोगों ने प्राधिकरण को पर्याप्त समय दे चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक किसानों की समस्या का कोई हल नहीं निकला. इसकी वजह से मजबूरन प्राधिकरण के घेराव की रणनीति अपनानी पड़ी।वहीं, किसान सभा के महासचिव हरेंद्र ने कहा, "हमारी लड़ाई वाजिब है। काफी वक्त हम प्राधिकरण को अपनी समस्याओं को सुलझाने के बाबत दे चुके हैं। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों पर जूं तक नहीं रेग रही। बता दें कि इसके पहले किसानों ने गांवों में मीटिंग कर ग्रामीणों से 12 सितंबर को प्राधिकरण पर पहुंचने की अपील की थी. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने धरने पर पहुंचकर समर्थन किया था और साथ देने का आश्वासन किया था.

किसानों की ये हैं मुख्य मांगे


बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की स्थापना के साथ ही किसानों का विरोध शुरू हो गया था। किसान खुद को इस विकास से दूर मानते आ रहे हैं। वहीं, लगभग 10 साल से 64.7% अतिरिक्त मुआवजा, 6%, 7% और 10% आबादी भूखंडों से जुड़े मामले लटके हुए हैं। इसके अलावा आबादी निस्तारण, बैकलीज मामले, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल रेलवे कॉरिडोर से प्रभावित किसानों की मांग है. इसी को लेकर लगातार किसान आंदोलन चल रहे हैं। करीब एक वर्ष से डीएमआईसीडीसी से प्रभावित किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ महीनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का आंदोलन चल रहा था. लेकिन सीएम योगी के आने से पहले किसानों को आश्वासन देकर उठा दिया गया। अब मांगें और शर्त पूरी नहीं होने पर 18 जुलाई से किसान लगातार धरना दे रहे हैं.

By Super Admin | September 12, 2023 | 0 Comments

 नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ प्रदर्शन, BJP किसान मोर्चा ने पुतला जलाकर निकाला जूलूस

Greater Noida: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को बिहार विधान सभा में महिलाओं को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ बीजेपी किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया। बीजेपी किसान मोर्चा के पश्चिम के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग

बीजेपी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर महिलाओं का अपमान करने पर जुलूस निकालकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर बीजेपी गजेन्द्र सिंह, मावी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा चंद्रपाल सिंह महानगर, अध्यक्ष गाजियाबाद पंकज भारद्वाज, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अमित भाटी, विमल पुंडीर अजब सिंह प्रधान, उपदेश भाटी धर्मेंद्र चौधरी, तेज सिंह भाटी, श्यामवीर चौहान, विकास चौधरी, नरेंद्र भाटी, रामवीर सिंह, दीपक शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By Super Admin | November 10, 2023 | 0 Comments

ट्रक ड्राइवरों ने हिट एंड रन कानून के विरोध में किया चक्काजाम, जानें क्या है कानून

ग्रेटर नोएडा: देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच ग्रेटर नोएडा में भी प्राइवेट ट्रक एसोसिएशन ने भी हिट एंड रन कानून का विरोध किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

रद्द किए जाऐ काले कानून:

ट्रक ड्राइवरो ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ सोमवार को चक्काजाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। थाना इकोटेक थर्ड पर भी ट्रक ड्राइवर सड़कों पर उतर आए, जिससे जाम लग गया है और आम लोग काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। सभी ट्रक ड्राइवरो की मांग है कि सरकार ये जो काले कानून पास किए हैं ये रद्द किया जाए।

क्या कहता है हिट एंड रन कानून:

बता दें केंद्र सरकार सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए हिट एंड रन कानून में संशोधन किया है। भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। यह प्रावधान देश भर ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टस का रास नहीं आया है, जिसके खिलाफ इन लोगों ने राष्ट्रीय स्तर हल्ला बोल रखा है।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

हाथों में बैनर लेकर सैंकड़ों की संख्या में रेजिडेंट्स ने किया निराला बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रोटेस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निराला बिल्डर के खिलाफ रेजिडेंट्स ने जोरदार प्रोटेस्ट किया। रेजिडेंट्स हाथों में बैनर पोस्टर लेकर निराला बिल्डर के खिलाफ करते हुए नजर आए। साथ ही पैदल मार्च भी निकला। रेजिडेंट्स का कहना है कि मोटा मेंटेनेंस लेने के बाद भी सोसाइटी में कोई कार्य नहीं किया गया। उन्होंने बिल्डर पर मूलभूत सुविधाएं न देने का भी आरोप लगाया।

सैकड़ों की तादाद में रेजिडेंट ने किया जोरदार प्रोटेस्ट

ग्रेनो वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में एक बार फिर बायर्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। निराला स्टेट 2 के बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ उसके रेजिडेंस में नारीबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में रेजिडेंट इकट्ठा हुए और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिल्डर के द्वारा उनसे मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाता है, लेकिन सुविधा के नाम पर सोसाइटी में कुछ भी नहीं है।

लोगों ने सामने रखी अपनी समस्याएं

लोगों का कहना है कि यहां सोसाइटी में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। जब उन्हें यहां पर फ्लैट दिखाए गए थे, तो सोसाइटी में तरह-तरह की सुविधाओं की बात कही गई थी और बताया गया था कि सोसाइटी में सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी, लेकिन आज भी सोसाइटी में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। सोसाइटी के निवासियों ने क्लब हाउस में भी धांधली करने का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा कि बिल्डर मेंटेनेंस चार्ज वसूलते हैं, उसके बावजूद भी सुविधा नहीं मिल रही है। अगर सुविधा नहीं दे रहे हैं तो हमारे मेंटेनेंस चार्ज को वापस दे दिया जाए।

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1