Greater noida west: आम्रपाली ड्रीमवैली की निर्माणाधीन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। पुलिस ने अब गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों को साइट के पास बनी झुग्गियों से गिरफ्तार किया गया है।
हादसे में 8 मजदूरों की गई थी जान
पैसेंजर लिफ्ट हादसे में 8 मजदूर की मौत हुई थी। साइट टेकजोन-4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर पर 14वीं मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हादसा हुआ था। इस हादसे के बाद लगातार गिरफ्तारी का दौर जारी है। बताया जा रहा है दोनों ड्रीम वैली के पास बने झुग्गियों में छिपे थे, यहीं से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
मना करने के बाद भी नहीं रोका काम
गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर जानबूझकर लापरवाही के आरोप हैं। पुलिस की विवेचना में ये बात सामने आई है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी हादसे के वक्त फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है इंजीनियर ने बारिश के चलते काम रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद दोनों ने मजदूरों को पैसेंजर लिफ्ट से ऊपर भेजा था।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर बवाल हो गया। दरअसल एक युवक कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाना चाह रहा था। इसी बात को लेकर सोसाइटी के गार्ड और कुत्ते के मालिक में बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बच्चों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा था
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के सातवें एवेन्यू सोसायटी के आई टावर में पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हंगामा हो गया। लिफ्ट में मौजूद बच्चा कुत्ते के अंदर देखकर डर गया फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के लिए जिद करता रहा।
गार्ड और महिला ने किया युवक का विरोध
इस पर सोसाइटी की महिला और सुरक्षाकर्मी ने इसका विरोध किया लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।
कुत्ते को देखकर बच्चा चीखने और चिल्लाने लगा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने कुत्ते को घुमा कर वापस ला रहा था। वह अपने कुत्ते को लिफ्ट से अपने फ्लैट में ले जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट खुलता है तो कुत्ता भौंकने लगता है और लिफ्ट में सवार एक बच्चा डर जाता है और चिल्लाने लगता है। जिसका सोसाइटी की महिला और गार्ड ने विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Greater Noida West: लिफ्ट की अटकने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चेरी काउंटी सोसायटी का है। जहां बी-3 टावर में लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला सहित 4 लोग फंस गये।
इमरजेंसी अलार्म भी खराब
शनिवार की सुबह चेरी काउंटी में लिफ्ट खराब हो गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला सहित करीब 20 मिनट तक बीच फ्लोर में लिफ्ट में फंसे रहे। आलम ये है कि लिफ्ट में लगी इमरजेंसी अलार्म भी काम नहीं कर रही थी। जिसके चलते लोगों ने आवाज लगानी शुरू की। आवाज सुन मौके पर पहुंचे गार्ड और सोसायटी निवासियों की मदद से लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने से लोग फंसते रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक्जॉन 4 में स्थित ला रेजीडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट खराब होने से बच्ची काफी देर तक फंसी रही।
जानकारी के मुताबिक, मगलवार की सुबह बच्ची लिफ्ट से अपने फ्लैट से नीचे उतर रही थी। तभी अचानक लिफ्ट बीच में रुक गई। जिससे बच्ची लिफ्ट में करीब 35 मिनट तक फंसी रही। बच्ची की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट ऑपरेटर ने लिफ्ट खोलकर बच्ची को निकाला है। लिफ्ट ऑपरेटर सोनू कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे टावर 20 की लिफ्ट की लाइट की एमसीबी सही करने गया था. तभी अचानक टावर 5 की लिफ्ट खराब हो गई। तभी मेंटनेस के सुनील का फोन आया कि टावर 5 की बड़ी लिफ्ट में बच्ची फंसी है। तभी मौके पर पहुंचकर 8.40 बजे बच्ची को लिफ्ट से निकाला। इस दौरान बच्ची करीब 35 मिनट तक फंसी रही।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024