Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र में दबंगों को पुलिस का खौफ नहीं है। दिनदहाड़े पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। गौर सिटी 2 में एक मेडिकल स्टोर में में दबंगों ने घुसकर एक युवक की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला के सामने जमकर चलाए लात घूसे
जानकारी के मुताबिक बिसरख थाना पुलिस क्षेत्र स्थित गौर सिटी 2 के एक मेडिकल स्टोर में दंबंग घुस आए। मेडिकल स्टोर में महिला और पुरुष मौजूद थे। इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दुकान 7 से 8 लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई शुरू कर दी। वहीं, महिला बार-बार दबंगों से युवक को छुड़ाने का प्रयास करती रही। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई। शिकायत के आधार पर बिसरख थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024