बीच सड़क पर दबंगों ने व्यक्ति को जमकर पीटा, सामने खड़ी पुलिस बस देखती रही, VIDEO वायरल


Greater Noida: जेवर थाना क्षेत्र में दंबगई का एक मामला सामने आया है। यहां दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि बीच चौराहे पर पुलिस के सामने व्यक्ति को लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर डाली। पुलिस ने सिर्फ मूकदर्शक बनी रही और पिट रहे व्यक्ति को बचाने की कोशिश नहीं की। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। अब पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


वायरल वीडियो 1 अक्टूबर का बताया जा रहा


थाना प्रभारी जेवर प्रभारी ने वायरल हो रहा वीडियो 1 अक्टूबर रात्रि करीब 9 बजे का है। वीडियो के अनुसार कस्बा जेवर चौराहे पर चार व्यक्तियों द्वारा काले उर्फ हनीफ पुत्र रफीक मोहल्ला कंबुहान निवासी के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में थाना जेवर पर केस दर्ज किया गया है।


3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


इसके साथ ही पिटाई करने वाले आरोपियों में से नईम , आरिफ व सद्दाम को गिरफ्तार करन्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ जेवर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय चौकी इंचार्ज के खिलाफ भी जांच शुरू हो गई है।

By Super Admin | October 05, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1