Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र की अमरोहा में उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया। जिसके बाद मृतक युवक के पिता से 6 करोड़ की रंगदारी मांगी युवक के पिता ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की और युवक की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर जा शुरू की।
26 फरवरी से गायब था छात्र
दरअसल, 27 फरवरी को अमरोहा निवासी व्यापारी प्रदीप मित्तल ने दादरी पुलिस से शिकायत करते हुए अपने बेटे यश मित्तल की गुमशुदगी दर्ज कराई। यश मित्तल ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र था, जो बीती 26 फरवरी से अचानक गायब हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की और ग्रेटर नोएडा जोन में कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की।
गला दबाकर की थी हत्या
छात्र यश मित्तल की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों ने जनपद गजरौला में ऑपरेशन चला कर सर्विलांस टीम की मदद से एक आरोपी को हिरासत में लिया। जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 26 फरवरी को यश मित्तल को फोन करके पार्टी के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी से अमरोहा बुलाया गया था। जिसके बाद यश मित्तल ने अपने साथियों के साथ मिलकर तिगरिया अमरोहा के जंगलों में बैठकर पार्टी की। पार्टी के दौरान यश मित्तल का अपने साथियों से विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने यश मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी और वहीं पर 5 से 6 फीट का गड्ढा खोदकर उसमें शव को गाड़ दिया।
गुमराह करने के लिए मांगी फिरौती
युवक के शव की जानकारी होने पर थाना दादरी व स्वाट टीम द्वारा अमरोहा के तिगरिया जंगलों में जाकर गड्ढे से मृतक यश मित्तल के शव को बरामद कर लिया गया है। मृतक के शव को परिजनों की मौजूदगी में गड्ढे से निकलकर गजरौला पुलिस द्वारा पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। वहीं आरोपी ने बताया की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने अपहरण व 6 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज परिजनों को भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में दबिश दे रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024