Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अब घर बनाने और उद्योग लगाने की सोच रहे लोगों को जोर का झटका लगा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सभी श्रेणी में संपत्ति की आवंटन दर में 5 से साढ़े पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है। नई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएंगी। यह निर्णय औद्योगिक विकास आयुक्त एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में लिया गया। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विकास से जुड़ी कई परियोजनाएं आने वाली हैं। जिनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो, मल्टी माडल लॉजिस्टक हब एवं ट्रांसपोर्ट हब जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं शामिल हैं।
संपत्ति आवंटन की दरें होंगी निर्धारित
चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थागत, बिल्डर आदि सभी श्रेणी में आवंटन दरों में 5.30 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दी है। जिसके अनुसार, उद्योगों के लिए 9920 रुपये से लेकर 30788 रुपये प्रति वर्गमीटर तक उद्योग श्रेणी में आवंटन दर 9920 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 30788 रुपये प्रति वर्गमीटर तक की गई है। अभी यह दरें 9920 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 29238 रुपये प्रति वर्गमीटर तक थीं। अलग-अलग सेक्टर व क्षेत्रफल के भूखंडों के हिसाब से दरें अलग अलग हैं। दर वृद्धि से प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योग लगाना महंगा हो गया है।
आवासीय प्लाट के दर बढ़ा
ग्रेटर नोएडा में घर बनाना भी अब महंगा हो गया है। प्राधिकरण ने आवासीय श्रेणी में आवंटन दर अलग-अलग सेक्टर में 31887 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 47227 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी है। अभी यह दरें 30282 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 44850 रुपये प्रति वर्गमीटर थीं। बिल्डर श्रेणी में आवंटन दर 38484 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 54493 रुपये प्रति वर्गमीटर तक की गई हैं। वर्तमान में यह दरें 36547 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 51750 रुपये प्रति वर्गमी. थीं। प्राधिकरण के अनुसार इस श्रेणी में संपत्ति की बाजार दर 41610 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 81250 रुपये प्रति वर्गमीटर तक हैं।
एकमुश्त लीज रेंट 15 गुना हुआ
वहीं, प्राइवेट श्रेणी में भी भूखंड महंगे हो गए है। इस श्रेणी में भूखंड अलग-अलग सेक्टर व आकार के हिसाब से 14294 रुपये प्रति वर्गमी. से लेकर 27245 रुपये प्रतिवर्गमी तक की गई हैं। नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी एकमुश्त लीज रेंट में बढ़ोतरी कर दी है। अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वार्षिक लीज रेंट का 11 गुना लेता था, लेकिन अब इसे 15 गुना लिया जाएगा। तीन माह के दौरान आवंटी एकमुश्त लीज रेंट वार्षिक लीज रेंट का 11 गुना के हिसाब से भुगतान कर सकेंगे। हालांकि आवासीय संपत्ति के लिए पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024