Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड औद्योगिक क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। गंदगी से यहां के लोग और मुसाफिर परेशान हैं। लेकिन प्राधिकरण है, जोकि गंदगी के मसले पर चुप्पी साधे हुए है। लोग लगातार इस क्षेत्र में गंदगी की बात कह रहे हैं, जब शनिवार को क्षेत्र के हालातों को देखने के लिए Now Noida की टीम पहुंची, तो हालात बेहद खराब नजर आए। क्षेत्र के कई इलाकों में सड़कों की हालात काफी खराब दिखे। साथ ही बरसात के पानी के निवास की भी कोई खास व्यवस्था नजर नहीं आई।
गंदगी देख प्राधिकरण पर उठ रहे सवाल!
ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी साफ-सफाई को लेकर लगातार दावा पेश करती है। लेकिन ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड इलाके में गंदगी ने पैर पसार लिए हैं। यहां की सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। लोग इस गंदगी से इस कदर हताश है कि उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले उद्यमियों को प्राधिकरण के अधिकारी अनदेखा कर रहे हैं।
सफाई कर्मचारियों की लापरवाही, नहीं बरती जा रही सख्ती!
इस औद्योगिक क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सेक्टर में जगह-जगह कूड़ा-करकट, भरा हुआ पानी ही दिखाई देता है। यहां के सफाई कर्मचारी अपने काम को लेकर बिल्कुल भी मुस्तैद नहीं दिख रहे हैं।
बरसात से बढ़ेगा गंदगी में संक्रमण!
ग्रेटर नोएडा के इस इलाके की अगर सभी सड़कों और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर नजर दौड़ाएं, तो मालूम देता है कि जगह-जगह पर कूड़ा भरा हुआ है। जोकि देखने पर पता चलता है कि ये कोई एक-दो दिन का नहीं है, बल्कि महीनों से इन जगहों की सफाई नहीं हुई है। अब जब बारिश के समय जहां कई जगह पानी भर गया है, तो गंदगी ने और भी बुरा रुप धारण कर लिया है। बारिश का पानी भी कूड़े के साथ ही भरा हुआ है, जिससे कई बीमारियां पनप रही हैं और संक्रमण की आंशका भी हो रही है।
लोगों की उठानी पड़ती है शर्मिंदगी
ग्रेटर नोएडा के इस सेक्टर में फैली अव्यवस्थाओं के चलते उद्यमियों को बायर्स की शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। गंदगी के साथ ही बदबू के चलते भी इन रास्तों से निकलना मुश्किल मालूम दे रहा है। वहीं, कूड़े के साथ ही आवारा पशु भी इस सेक्टर की समस्या को बढ़ा रहे हैं। जिससे निजाद के लिए निवासी हर मुमकिन प्रयास करना चाहते हैं। इस गंदगी को देखकर प्राधिकरण के कामों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब बरसात के मौसम में गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की चिंता से भी लोग परेशान हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024