ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार पर युवक ने दिखाया स्टंट, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 38 हजार रुपए का चालान

सोशल मीडिया पर व्यूज के युवा इस कदर दीवाने हो गए हैं कि जिंदगी को खतरे में डालकर स्टंट करने से भी पीछे नहीं रहते हैं। सड़क पर आए दिन स्टंट करते युवाओं के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर नोएडा के एक युवक का भी वायरल है, जिसके वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 38 हजार का चालान काटा है।

स्पीड में दिखाया स्टंट, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सागर गुर्जर नाम से बने अकाउंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें युवक तेज कार पर स्टंट करता दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान लिया।

ट्रैफिक पुलिस का काटा 38 हजार का चालान

वायरल वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया है। ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने 38 हजार रुपए का चालान जां काटा है। रील बनाने और व्यूज की चाहत में युवकों में इन दिनों खुद की जिंदगी दांव पर लगाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। जिसपर ट्रैफिक नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाने के लिए हजारों के चालान भी काटे जाते हैं।

By Super Admin | May 31, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1