Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रोडरेज का मामला का मामला सामने आया है। शहर के सबसे पॉश मार्केट में थाना बीटा 2 क्षेत्र के अल्फा 2 मार्केट में गाड़ी टकराने के बाद चार युवकों ने दूसरे गाड़ी के ड्राइवर को खुलेआम सड़क पर जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने दोनो पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बाजार में पिटाई का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, थाना बीटा-2 क्षेत्र के तहत अल्फा-2 मार्केट में शनिवार की शाम गाड़ी टच होने के कारण चार लड़कों ने दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को लात-घूसों से पिटाई की। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा रही और वीडियो बनाती रही। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत दोनो पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही गाड़ी को भी सीज कर दिया।
आरोपियों को तत्काल किया गिरफ्तार
बीटा-2 थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक्शन के बाद मार्केट में शांति बनी हुई है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, जो माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा। लगातार अल्फा-2 समेत सभी बाजारों में पुलिस टीम पेट्रोलिंग करती है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद दबंगों ने एक परिवार साथ मारपीट की। इस दौरान महिला समेत अन्य को लात-घूसों से जमकर पिटाई की। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
4 दिन पहले घरबरा गांव में हुई थी मारपीट
बताया जा रहा है कि इकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र के घरबरा गांव में मारपीट 4 दिन पहले हुआ था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि कूडा डालने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें तत्काल थाना इकोटेक-1 पर केस दर्ज करते हुये 17 अगस्त को ही दिनेश और वेदपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024