Greater Noida: गैंगस्टर रवि काना पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बेशक रवि काना अभी फरार हो लेकिन उसके गुर्गो पर लगातार एक्शन जारी है। एक्शन की इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने रवि काना गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अफसार अली और राशिद अली के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने रवि काना गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अपराधी हैं शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया:
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया हैं। जिनका एक सक्रिय गैंग है। इस गैंग का गैंग लीडर रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना है। पुलिस ने बताया कि ये दोनो इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। अपराधी राशिद अली और अफसार अली अपनी पहचान छिपाकर गैंग लीडर रवि काना के लिए अवैध माल/स्क्रैप को ट्रकों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इसके पहले रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:
बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना पर लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। बता दें शनिवार को रवि काना गिरोह की शहदरा गांव स्थित 5 दुकानें और 4 हजार वर्ग मीटर का प्लॉट सील किया है। सील प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 70 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा रवि के एक साथ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक रवि काना गैंग के 7 गुर्गों को गिरफ्तार कर चुकी है।
लगातार हो रही है कार्रवाई:
बता दें नोएडा पुलिस की ओर से रवि काना के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बड़े-बड़े एक्शन लिए गए। इसके अलावा रवि काना की करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। बता दें कि नोएडा पुलिस सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पिछले 3 दिनों से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों के दौरान रवि काना और उसके गैंग के सदस्यों की 180 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें से 80 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी रवि की प्रेमिका काजल झा के नाम पर है।
रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:
बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024