ग्रेटर नोएडा: इस वक्त ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां इंटर का एग्जाम देकर आए छात्र ने खुदकुशी कर ली. 22वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि छात्र पिछले काफी समय से परीक्षा को लेकर तनाव में था.
22वीं मंजिल से कूदकर दी जान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्र जब पेपर देकर आया तो काफी दुखी था. मां-बाप भी सोच नहीं सके बेटे ने 22वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है. जिसके बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है. बता दें छात्र का नाम अद्निक मिश्रा है जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है.
पहले 12वीं में हो चुका है फेल
सोसाइटी में मौजूद लोगों के मुताबिक छात्र पहले फेल भी हो चुका था जिसके चलते वो तनाव में था. अचानक जब पेपर देकर आया तो तो 22वें फ्लोर की छत पर जाकर बैठ गया और अचानक नीचे कूदकर जान दे दी. पुलिस का कहना है गुरुवार को 4 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली कि महागुन मायवुड सोसाइटी में रहने वाले 19 साल के लड़के ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. इस पर बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के माता-पिता मौके पर मिले. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024