ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाएटी से लिफ्ट अटकने के मामले सामने आ रहे हैं। लिफ्ट में फंसने का एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनीस सोसाइटी से आया है, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हैं। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए, मेंटेनेंस विभाग के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश करते रहे हैं।
देखें वीडियो
नहीं खुला लिफ्ट का दरवाजा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी में बीती गुरुवार रात में 12 वीं मंजिल पर रहने वाली सीमा और उनकी बेटी अपने फ्लैट से नीचे लिफ्ट द्वारा ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। जैसे ही वह लोग ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे, अचानक से लिफ्ट में झटका लगा और लिफ्ट अटक गई। कई कोशिशों के बाद भी लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने इमरजेंसी बटन को भी दबाया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर कई लोग और मेंटेनेंस विभाग के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी लिफ्ट को नहीं खोल सके
घंटे भर लिफ्ट के अंदर फंसी रही मां-बेटी
मौजूद लोगों ने लिफ्ट को लगातार खोलने की कोशिश की, लेकिन किसी से भी वह लिफ्ट नहीं खुली। लिफ्ट में बंद होने की वजह से मां बेटी काफी घबरा गई। जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे तक लिफ्ट नहीं खुली, तो एक इंजीनियर को बुलाया गया और उसने लिफ्ट को खोला।
पति ने कही मुकदमा दर्ज करने की बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लिफ्ट में फंसी सीमा के पति मनीराम गुप्ता ने कहा है कि सोसाइटी में मोटा मेंटेनेंस चार्ज वसूला जाता है। लेकिन यहां पर लोगों की जान भी सुरक्षित नहीं है। उनकी बेटी और पत्नी एक घंटे तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे और उनकी तबीयत तक खराब हो गई। लेकिन यहां पर मौजूद स्टाफ के द्वारा लिफ्ट को नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में कोई भी लिफ्ट मैन मौजूद नहीं है। फिलहाल इस मामले में वह मुकदमा दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं।
आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन लिफ्ट अटकने के मामले सामने आते हैं। विधानसभा में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के द्वारा लिफ्ट एक्ट का मुद्दा भी उठाया गया। उसके बाद लिफ्ट एक्ट को पास भी कर दिया गया है लेकिन अभी तक लागू नहीं हो पाया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022