इन दिनों भीषण गर्मी से लोग बेहद परेशान हैं। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में बारिश से लोगों को सुकून मिला है। भीषण गर्मी में अगर बिजली सही तरीके न मिले, तो ये समस्या काफी विकराल हो जाती है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली की समस्या को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। बिजली कटौती की समस्या से परेशान होकर बुधवार को ग्रामीणों ने बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी चौक पर जाम लगा दिया। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया।
गौर सिटी चौक पर लगा भीषण जाम
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी चौक पर भीषण जाम की स्थिती देखने को मिली। जहां पर बिजली समस्या से नाराज लोगों ने जाम लिया गया। जिससे वहां से गुजरने वालों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिजली की समस्या को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। इटेडा गांव में उसके आसपास के गांव में बिजली कटौती को लेकर लोगों में नाराजगी है। जिसके बाद बुधवार को गौर सिटी चौक के पास ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सही तरीके से बिजली नही दी जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सही तरीके से बिजली न मिलने के बाद परेशान होकर ग्रामीणों ने गौर सिटी चौक पर जाम लगा दिया। साथ ही ग्रामीणों ने इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस को जैसे ही ये सूचना मिली, बड़ी संख्या में पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिती संभालने की कोशिश की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और अपनी समस्या की वजह से बाधित हो रहे आवागमन को गलत बताया। जिसपर ग्रामीणों की ओर तर्क दिया गया कि बिजली को लेकर उनके साथ भी गलत हो रहा है।
बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जाम को खुलवा दिया गया है। सभी को समझा दिया गया है। शांति व्यवस्था मौके पर बनी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024