Greater Noida: दादरी थाना पुलिस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा ब्रांड कंपनी के रेपर में भरकर बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गैर ब्रांडेड चाय और नमक जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर धोखाधड़ी एवं कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
भारी मात्रा में नकली माल बरामद:
थाना दादरी पुलिस ने टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम ने बुधवार को नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी की पैकिंग में बेचने वाले एक आरोपी को कब्जे में लिया है। आरोपी की पहचान दादरी के तरूण जैन उर्फ तन्नु के रूप में हुई है। जो दाररी के मस्जिद वाली गली में रहता है। आरोपी के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) और टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1,490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 1 मशीन सिलाई वाली, पैकेट सील करने वाली 1 मशीन, वेट करने वाली 1 मशीन और 1 टाटा ऐस गाड़ी बरामद हुई है।
ऐसे पहचाने असली और नकली को:
टाटा कंपनी के विजिलेंस टीम के मैनेजर अजय देशवाल ने मार्केट में नकली और असली की पहचान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि असली टाटा नमक का रेपर नकली नमक के रेपर से पतला रहता है। असली नमक का पैकेट बिल्कुल सफेद रंग का होगा, जबकि नकली नमक हल्का पीला रंग दिखेगा। इसके साथ ही असली नमक छूने में पतला और नकली नमक, असली नमक से मोटे में होगा। असली नमक की पहचान पैकेट पर दिए बार कोड से भी पता कर सकते है। वहीं असली टाटा चाय पत्ती के बारे में उन्होंने बताया कि असली टाटा चाय की पैकिंग के बाहर बीच की लाइन सिल्वर दिखेगी और नकली पैकिंग में हरे रंग की लाइन में दिखेगी। इसके अलावा असली पैकेट पर दिए टाटा कंपनी के बार कोड के जरिए भी ग्राहक पहचान कर सकते है।
Greater Noida: बिसरख थाना पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच गुरूवार देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए हास्पिटल में एडमिट कराया गया है।
भागने की फिराक में था बदमाश:
पुलिस ने बताया कि एटीएस गोल चक्कर पर पुलिस टीम वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल से हिन्डन पुल की तरफ से आते दिखा। पुलिस ने व्यक्ति को रूकने का इशारा किया लेकिन व्यक्ति रुका नही और तेजी से हिन्डन पुस्ता की ओर भागने लगा। पुलिस ने बदमाश होने के शक से पीछा किया। इस दौरान उसकी बाइक फिसलकर गिर गई और बाइक सवार युवक पुलिस टीम पर गोली चलाने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फांयरिंग शुरू कर दी जिससे अपराधी के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कुख्यात है अपराधी:
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अनीश के रूप में हुई है जो गाजियाबाद का रहने वाला है। अपराधी की उम्र 24 साल बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि कब्जे से अवैध हथियार और घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक बरामद की है। जानकारी के मुताबिक अपराधी अनीश अपने साथी फिरोज के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस ने जानकारी की अनीश कुख्यात अपराधी है जिसके ऊपर पहले से ही 13 मुकदमें दर्ज हैं।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चोरी को अंजाम देने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। बता दें आरोपियों ने चोरी की घटना को करीब 20 दिन पहले अंजाम दिया था। आरोपियों की निशान देही पर चोरी किए गए आभूषण पर नगदी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कई दिनों तक करनी पड़ी मशक्कत:
कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह के अनुसार बीते 15 दिसंबर को कस्बे के मोहल्ला राजपूतान निवासी अधिवक्ता डिंपल सिंह के यहां चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी थी। कई दिनों के बाद भी पुलिस को कुछ सुराग हाथ नही लगे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को और आरोपी शाहरुख, आमिर और सोनू के गिरफ्तार किया है।
गहनों के साथ-साथ नगदी भी बरामद:
पुलिस के अनुसार आरोपियों को यमुना एक्सप्रेस वे के समीप से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। जबकि चौथा आरोपी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों के निशान देही पर अधिवक्ता के घर से चोरी की गई गले की चेन, अंगूठी, पाजेब और अन्य गहनों समेत ₹50 हजार की नगदी भी बरामद हुई है। बता दें बरामद जेवर की कीमत लाखों में आकी गई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग की छात्रा को उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस के खौफ से खुद भी फांसी का पंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।
नवादा गांव में रहती थी मथुरा की युवती
नोएडा एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गुरुवार देर रात फोर्टिस अस्पताल से एक युवती की मौत की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि मूल रूप से मथुरा की रहने वाली युवती नवादा गांव के एक पीजी में रूम पार्टनर के साथ रहती थी और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही थी। युवती की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। मथुरा से नोएडा पहुंचे परिजनों आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या उसके मित्र अमन द्वारा की गई है, जो मथुरा का ही रहने वाला था और करीब 5 सालों से दोनों परिचित थे।
वैलेटाइन डे पर अनबन के बाद वारदात को दिया अंजाम
डीसीपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस अमन की तलाश कर रही थी। तभी पुलिस को पता चला कि अमन ने अपने किराए के कमरे में गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है वैलेंटाइन डे पर आपसी अनबन के बाद प्रेमी अमन ने वारदात को अंजाम दिया और पकड़े जाने के डर से खुदखुशी कर ली।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चौकीदार की हत्या खुलासा 2कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खून से सना डंडा, जैकेट और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।
खून से सना डंडा बरामद
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीटा 2 थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीदार कृष्णा की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक पास में रहने वाली महिला से हंसी मजाक करता था। जो महिला के जीजा को अच्छा नहीं लगता था। आरोपी ने अपनी साली से नाजायज संबंध होने के शक में कृष्णा को को डंडे से मारकर हत्या कर दी थी औऱ मौके से फरार हो गया था।
सिर पर मिले थे चोट के निशान
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नेरट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 में सेक्टर 36 स्थित एक कंस्ट्रशन कम्पनी में चौकीदार का काम करने वाले कृष्णा मृत अवस्था में मिला था। जिसके सिर पर चोट का निशान पाए गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। इसके बाद पचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024