क्रिकेट मैच खेलते समय हुआ विवाद, एक युवक के सिर में बैट से किया प्रहार, गंभीर रूप से घायल

Greater Noida: थाना बिसरख क्षेत्र क्रिकेट मैच खेलते समय खिलाड़ियों में विवाद के मारपीट हुई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

एक युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट आई

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि योगेश व सचिन पुस्ता कैंपस में 27 फरवरी को क्रिकेट मैच खेल रहे थे। खेल के दौरान बातचीत के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद सचिन भारी और दीपक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैट से दोनों भाइयों पर वार कर दिया। जिससे सचिन के सिर में गंभीर रूप से चोट आई है। योगेश जब सचिन को गाड़ी से अस्पताल ले जा रहा था था, तभी सभी ने मिलकर गाड़ी को रोक लिया और ईंट पत्थर से हमला किया। इसके साथ ही गाड़ी को पलट दिया। बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भागकर जान बचाई। इसके साथ ही भाई सचिन को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया।

केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

पीड़ित की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण में निष्पक्षता से जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

By Super Admin | March 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1