Greater Noida से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से संचालित गेस्ट हाउस और पीजी पर छापेमारी की कार्रवाई की है। खबर है कि बीटा टू थाना क्षेत्र में प्राधिकरण की टीम ने अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में अवैध रूप से संचालित पीजी और गेस्ट हाउस पर छापा मारा है।
लंबे समय से चल रहे अवैध पीजी और गेस्ट हाउस
प्राधिकरण को लंबे समय से अवैध पीजी और गेस्ट हाउस के संचालन की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर प्राधिकरण की टीम ने बीटा-टू थाना क्षेत्र स्थित अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में छापा मारा है। इस दौरान कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण की टीम ने करीब दो दर्जन से ज्यादा गेस्ट हाउस और पीजी को सीज कर दिया है। इसके अलावा रेंजिडेंसियल इलाके में चल रहे गेस्ट हाउस और पीजी के अलावा होटलों पर भी अभी प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। किसी तरीके के विरोध की आशंका को रोकने के लिए प्राधिकरण की टीम के साथ मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024