Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़ा फेरबदल हुआ है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आईएएस एसीईओ अमनदीप डुली ने 5 प्रबंधकों का ट्रांसफर किया है। सहायक उद्यान प्रबंधक नथौली सिंह को प्रभारी उद्यान बनाया गया है। इससे पहले इस पद पर योगेंद्र पाल सिंह तैनात थे। वहीं, अब योगेंद्र पाल सिंह को वर्क सर्किल ड्रेन के अलावा तकनीकी प्रकोष्ट डिवीजन-1 से लेकर डिवीजन-8 तक का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अर्बन सर्विसेज ड्रेन और स्वास्थ्य का भी कार्य देखेंगे।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने प्रबंधक सिविल प्रशांत समाधिया को प्रबंधक वर्क सर्किल-8 और अर्बन सर्विसेज का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, प्रबंधक सिविल स्वतंत्र वर्मा को प्रबंधक वर्क सर्किल-2 की जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा प्रबंधक सिविल कनुप्रिया श्रीवास्तव को प्रबंधक वर्क सर्किल सीवर बनाया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024