अपने समय के सुपरस्टार गोविंदा की तगड़ी फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। खासकर उनमें शामिल महिला फैंस की संख्या। लेकिन गोविंदा की वाइफ सुनीता ने हाल ही में एक फीमेल फैन द्वारा की गई एक हरकत के बारे में बताया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
रियल लाइफ में गोविंदा के घर में घटी ‘हीरो नंबर-1’की कहानी
गोविंदा और करीश्मा कपूर की फिल्म हीरो नंबर-1 में, अपने प्यार को पाने के लिए गोविंदा अमीर होने के बाद भी नौकर बनकर अपनी मासूका के घर जाकर रहे थे। ये तो फिल्म की कहानी है, लेकिन ऐसा ही कुछ उनकी रियल लाइफ में भी हुआ है।
जब गोविंदा के घर में नौकर बनकर पहुंची फैन
फिल्मों के सेट, पब्लिक प्लेस पर लड़कियां गोविंदा को देखने के लिए भीड़ लगाएं रहती थी। हाल ही में 'टाइम आउट विद अंकित' पॉडकास्ट में गोविंदा की वाइफ सुनीता ने बताया कि एक बार गोविंदा की एक महिला फैन हमारे घर पर नौकरानी होने का नाटक किया था। हालांकि, मुझे उसे देखकर लग रहा था कि वो किसी अच्छे परिवार से है। उन्होंने इस आशंका का जिक्र अपनी सास से भी किया और बताया कि इसे ( नौकरानी) ठीक से बर्तन धोना और साफ सफाई करना नहीं आता है। वो लड़की गोविंदा के लिए देर तक जागती रहती थी। जिससे सुनीता को उसपर शक होने लगा।
मंत्री की बेटी बनी थी नौकरानी
सुनीता ने जब मामले की छानबीन की, तो पता चला कि वो बड़े मंत्री की बेटी है। सुनीता ने आगे बताया कि इसके बाद वो लड़की उनके सामने रोने लगी और उसने कुबूल किया कि ये सब इसलिए किया क्योंकि वो गोविंदा की फैन है। इसके घटना के बाद उस लड़की के पिता गोविंदा के घर आए और अपने साथ चार कारें भी लाए थे। सुनीता ने बताया कि वो लड़की उनके साथ करीब 20 दिनों तक रही थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024