Lucknow: यूपी की राजधानी स्थित एयरपोर्ट गोल्ड तस्करों का सेफ गेट पास बना हुआ है। आए दिन एयरपोर्ट पर यहां पर गोल्ड तस्कर पकड़े जाते हैं। दूसरे देश से सोना लाने के लिए यात्री बहुत जुगाड़ लगाते हैं, जिससे पकड़ा न जाए। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एयरपोर्ट का स्टाफ बी शामिल था। डीआरआई की टीम ने 2 यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
2 यात्री चोरी छिपे लाए थे सोना
जानकारी के मुताबिक, डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की लखनऊ यूनिट ने शुक्रवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन किलो विदेशी मूल की तस्करी का साेना जब्त किया गया है।
दो ग्राउंड स्टाफ भी दे रहा था तस्करों का साथ
पकड़े गये आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डालर आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। तस्करी सिंडीकेट के सभी 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तारी की गई है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022