Noida: बकरीद की तैयारी को लेकर नोएडा में कई जगह बकरों की खरीद-फरोख्त पूरे शबाब पर है। सेक्टर-8, 9, 59 और सेक्टर-62 सहित कई स्थानों पर लोग बकरे की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। फिल्मी सितारों के नाम से बकरे बेचे जा रहे हैं। नोएडा के बकरा बाजार में टाइगर के सलमान की कीमत 45 से 50 हजार, शाहरुख की कीमत 45 हजार, अमिर खान की 35 हजार रुपये हैं। सेक्टर-8 स्थित मस्जिद के पास बकरा मार्केट में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे तैमूर के नाम वाले बकरे की भी बोली लगी।
तैमूर बकरे की कीमत 50 हजार
सेक्टर-8 निवासी जावेद अली व्यापारी ने बताया कि तैमूर नाम के बकरे की कीमत 50 हजार है। फिल्मी सितारों के नाम रखने पर ग्राहक आकर्षित होते हैं। बाजार में सबसे कम कीमत का बकरा 8 हजार रुपये का है। व्यापारियों का कहना हैं कि अभी ईद में दो दिन समय बाकी है। इन दो दिनों में लोग बकरों की ज्यादा खरीदारी करेंगे।
इस साल महंगे बिक रहे बकरे
एक दुकानदार ने बताया कि हर साल बकरीद के मौके पर उन्नाव से बकरे लाकर बेचते हैं। लगभग 27 साल से बकरे बेचने का काम कर रहे हैं। इस बार बकरे महंगे हैं। इसके कारण वह 60 बकरे ही ला पाए थे, जिसमें से 40 बकरे बिक गए। उन्होंने बताया कि इस बार उनके पास बकरों की कीमत 8 से 50 हजार रुपये तक है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024