Noida: नोएडा में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षक दिवस के दिन एक प्राइवेट स्कूल 6 साल की केजी की छात्रा से छेड़छाड़ की गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल के ग्राउंड में खेल रही थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुकदम दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस ने तीन टीमों का किया गठन
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्कूल में पढ़ने वाली 6 साल की छात्रा मैदान में खेल रही थी। बताया जा रहा है कि तभी एक मजदूर ने मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। इसकी जानकारी लगते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024