Noida: थाना सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में एक युवती ने मेट्रो के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्लेटफार्म 2 पर कूदी युवती
पुलिस कमिशनरेट गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल के अनुसार सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2 पर मंगलवार को अचानक एक युवती मेट्रो के आगे आत्महत्या करने के लिए कूद गयी। मेट्रो की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे मेट्रो स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची सेक्टर 39 पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ से गंभीर हालत को देखते हुए सफदरगंज दिल्ली अस्पताल युवती को रेफर कर दिया।
युवती को सफदगंज अस्पताल किया गया रेफर
सेक्टर 39 पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान बरौला गांव निवासी अनिता के रूप में हुई है। सूचना पर युवती के परिजन भी घटना स्थल पर पहुँच गये। वहीं पुलिस मेट्रो स्टेशन और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगल रही है। फिलहाल युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024