Noida: प्रदेश की आर्थिक राजधानी और हाईटेक शहर नोएडा में दिनदहाड़े किडनैपिंग का मामला सामने आया है। नोएडा में सुबह अपने घर से ऑफिस जा रही युवती को किडनैप कर लिया गया। पृथला गोल चक्कर से होशियारपुर के लिए ऑटो में युवती बैठी थी। तभी युवती को कोई कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर किडनैप कर लिया है। किडनैपर लड़की को गाड़ी की डिग्गी में डालकर ले गए ले गए हैं। किडनैपिंग की लड़की ने परिवार वालों फोन कर कहा कि 'मैं मुसीबत में हूं मुझे बचा लो. वहीं, इस घटना को संदिग्ध बता रही है।
मुझे बचा लो, मैं मुसीबत में हूं-पीड़िता
युवती का फोन आते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में लड़की का परिवार चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। परिवार पुलिस चौकी पर मौजूद है और रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, लड़की की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिमें वह परिवार से कह रही है कि मुझे बचा लो मैं मुसीबत में हूं।
बहन को छोड़ने गया था भाई
विकास यादव ने बताया कि वह अपनी बहन को ऑटो से छोड़कर आया था। तभी एक मध्य प्रदेश के नंबर की गाड़ी उसकी बहन को किडनैप कर लिया। बहन ने फोन करके बताया कि कोई कपड़ा सुघांकर उसका किडनैप किया गया है। गाड़ी गाजियाबाद की ओर जा रही है।
युवती के मोबाइल की लोकेशन दिल्ली मिली, पुलिस टीम रवाना
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता के मोबाइल नम्बर की लोकेशन दिल्ली प्राप्त हुई है। तत्काल पुलिस की टीमों को दिल्ली रवाना किया गया है। अन्य पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है। इसके साथ ही ISTMS के द्वारा गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। उच्चाधिकारी द्वारा सघनता से मॉनीटर करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एडीसीपी ने बताया कि परिजनों ने जहां से लड़की के किडनैपिंग की बात बताई जा रही है, वहां के सीसीटीवी फुटेज जेक किया गया लेकिन ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है। घटना के बाद लड़की से 2-3 बार बात हुई है। कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं। घटना की सत्यता की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-शौक पूरे करने के लिए खुद की किडनैपिंग कराकर, पिता से मांगी 50 लाख रुपये की फिरौती…
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024