Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतें कातिल बनती जा रही हैं। आए दिन ऊंची बिल्डिंग से गिरकर लोगों के मरने की घटनाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एक और हादसा हो गया। थाना सूरजपुर क्षेत्र की एक बिल्डिंग से गिरकर युवती की मौत हो गई।
पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक थाना सूरजपुर क्षेत्र के पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में बिल्डिंग की 11 वीं मंजिल से गिरकर सुशील कुमार की बेटी अरोमा (23) की मौत हो गई। अरोमा फ्लैट की बिल्डिंग से नीचे गिरी थी। बताया जा रहा है कि मृतका मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी, जिसका एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में इलाज चल रहा था। मृतक अरोमा को 2021 में ब्रेन हेमरेज हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
रसोई की खिड़की खुली मिली
सूरजपुर कोतवाली के एसएचओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलमरिया गार्डन हाउसिंग सोसायटी में 23 वर्षीय युवती परिजनों के साथ रहती थी। शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि युवती की मौत बिल्डिंग से गिरकर हो गई है। सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, जांच में पता चला है कि फ्लैट में रसोई की खिड़की पुलिस को टूटी मिली। आंशका की है कि युवती ने सुसाइड किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024