Gaziabad: साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार शाम कपड़े की एक फैक्टरी में काम करने वाली युवती ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि ठेकेदार के उत्पीड़न से परेशान होकर दोपहर तक कंपनी में काम करने के बाद युवती चौथी मंजिल पर पहुंचकर छंलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची लिंक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है।
ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया
लिंक रोड पुलिस पुलिस ने बताया कि बरेली की रहने वाली युवती पिता और दो बहनों के साथ दो साल से किराये के कमरे में रहती थी। तीनों बहनें कपड़े की फैक्टरी में काम करती थीं। कंपनी का ठेकेदार युवती का उत्पीड़न कर रहा था। इससे परेशान होकर उसने चौथी मंजिल से कूद गई। सड़क पर गिरते ही आवाज सुनकर सुरक्षा गार्ड और पास की फैक्टरी के लोग उसे बचाने दौड़े। लेकिन लहूलुहान हालत में युवती ने मौके पर दम तोड़ दिया। कंपनी मालिक और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024