Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। एक तरफ लोग प्रशासन द्वारा सड़कों पर भरे पानी से परेशान हैं। तो दूसरी तरफ बारिश के चलते अब पेड़ गिरने की समस्या भी सामने आ रही है।
बारिश के चलते दो गाड़ियों पर गिरा विशालकाय पेड़
ग्रेटर नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जो अब आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। दादरी कस्बे के रेलवे रोड से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते दो गाड़ियों पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया है। बारिश के साथ ही इलाके में तेज हवा भी चल रही है। जिसकी वजह से पेड़ गिरा है। पेड़ गिरने से दोनों गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के बाद मौजूद तमाम लोगों ने वीडियो बनाए। जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हैं। घटना को लेकर सभी आश्चर्य जता रहे हैं। लेकिन गनीमत ये है कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024