गाजियाबाद में रील के चक्कर में दो दरोगा हुए सस्पेंड, रील बनाने वाला प्रापर्टी डीलर पुलिस हिरासत में

सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक आजकल खूब देखने को मिल रहा है। इसी रील के शौक के चलते उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के दो सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र और रितेश को सस्पेंड कर दिया गया है।

गाजियाबाद में रील के चक्कर में दो दरोगा सस्पेंड

अंकुर विहार थाने पर तैनात प्रशिक्षु उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार ने प्रापर्टी डीलर सरताज के साथ रील बनवा लीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गईं। इसका पता चलने पर पुलिस ने सरताज के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों प्रशिक्षु दरोगाओं को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए।

देखें वायरल रील

सोशल मीडिया पर ये रील सरताज ने ही डालीं थी। हालांकि अकाउंट पर एक नहीं कुल तीन रील हैं। एक में दोनों प्रशिक्षु सरताज के दफ्तर में उसके साथ बैठे नजर आ रहे हैं, तो दूसरे में सरताज ऐसे चल रहा है, जैसे कोई सुरक्षा प्राप्त वीआईपी हो और दोनों प्रशिक्षु उसकी सुरक्षा में तैनात हों। दोनों उसके अगल-बगल चल रहे हैं। तीसरा वीडियो सड़क का है। दो लग्जरी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करके सरताज आगे चल रहा है। दोनों प्रशिक्षु उसके साथ चल रहे हैं। सड़क पर ट्रैफिक नजर नहीं आ रहा है।

By Super Admin | July 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1