फिल्मों की तरह गाजियाबाद पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, घायल कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Gaziabad: थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों की धड़ पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा DLF स्कूल के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति डीएलएफ स्कूल की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका और अपनी मोटर साइकिल को पीछे की तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया।


बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 36 मुकदमे
पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाश के द्वारा मोटर साइकिल को तेजी से भगाने के कारण फिसल कर गिर गई। इसके बाद पुलिस पार्टी को पीछे आते देख बदमाश द्वारा फायरिंग की गई। । पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायल हो गया । घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उपर दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी लूट व आर्म्स एक्ट के लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज है।

By Super Admin | June 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1