Gaziabad: दादरी बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई. वर्तमान सचिव आर पी सिंह राणा एडवोकट के घर पर हुई बैछ में दादरी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई. बैठक में एसोसिएशन से जुड़े समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे.
बैठक में कार्य कार्यकारिणी के गठन के लिए समस्त अधिवक्ताओं से विचार विमर्श किया गया. जिसमें समस्त अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से बगैर चुनाव कराये कार्यकारिणी के गठन पर सहमति जताई. इसके बाद सर्वसम्मति से वर्ष 2023-2024 की नई कार्यकारिणी का गठन की घोषणा की गई. नई कार्यकारिणी में दादरी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष जगत सिंह नागर एडवोकेट, उपाध्यक्ष अरुण कौशिक एडवोकेट, सचिव पवन प्रताप राणा एडवोकेट, सहसचिव राहुल भाटी एडवोकेट , कोषाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी, सांस्कृतिक सचिव विनोद चौधरी एडवोकेट और अरविन्द नागर एडवोकेट प्रवक्ता के रूप में चुना गया.
कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2023-2024 के लिए सर्वसमति से किया गया है. कार्यकार्यणी के सभी सदस्य 16 अगस्त से अपने अपने पदो का जिम्मेदारी से निर्वहन करेगें. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पद के अनुसार कार्य करने और कार्यकारिणी को मजबूत करने की शपथ ली.
गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने इलाके मे घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों मे से एक इलाके चौकीदार ही है। पकड़े आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, 5 घड़ी ,एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
चौकीदारी करते समय बंद घर की जानकारी साथियों को देता था
बता दें कि 25 अप्रैल को रिषभ गुप्ता ने थाना शालीमार गार्डन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराईं थी। उन्होंने घर का ताला तोड़कर चोरी करने की तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस केस दर्ज जांच में जुटी थी। इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अशोक कॉलोनी में चौकीदारी का काम करता था। चौकीदारी के दौरान बंद ताला लगे हुए घरों की जानकारी कर लेते थे। इसके बाद उन्हें टारगेट कर अपने अन्य साथियों को बुलाकर प्लान करके चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे ।
गाजियाबाद पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने ‘चादर गैंग’ के दो लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही करीब 46 लाख की लग्जरी घड़िया भी बरामद की हैं। पुलिस ने पूछताछ में चोरी के तरीके का भी खुलासा किया है, जो किसी के भी होश उड़ा देगा।
करोड़ो की लग्जरी घड़ियों की करते थे चोरी
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम स्थित साईं क्रिएशन नाम के घड़ी के शोरूम से 11 अगस्त की रात को 'चादर गैंग' ने ब्रांडेड घड़ियों की चोरी की थी। इस गैंग ने शोरूम के शटर को तोड़कर करीब तीन करोड़ की महंगी घड़ियां चोरी कर ली थीं। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने टीमें बनाकर इस गैंग का पर्दाफाश करने की ठान ली थी। जिसपर अब पुलिस को 29 अगस्त ( गुरुवार) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाले इस शातिर गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान संतोष कुमार जायसवाल और गोविंद कुमार पासवान के तौर पर हुई है।
46 लाख की घड़िया हुईं बरामद
चादर गैंग ने साईं क्रिएशन शोरुम से 3 करोड़ की घड़िया चुराई थीं। लेकिन पुलिस को दोनों शातिरों के पास से कुल 125 घड़ियां मिली हैं, जिसकी कीमत 46 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ये गैंग इससे पहले महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चोरी को अंजाम दे चुका है।
चोरी का तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश!
इस गैंग का नाम चादर गैंग इसलिए है, क्योंकि ये शटर तोड़ते समय उस पर चादर डाल देते हैं। ये बेहद शातिर गैंग हैं। इसके सदस्य सबसे पहले अपना टारगेट फिक्स करते हैं, इसके बाद टारगेट किए शोरुम के आस-पास रुम किराए पर लेकर करीब एक महीना रहते हैं। लगातार रेकी करके सारी पड़ताल करते हैं। जिसके बाद प्लान बनाकर चोरी को अंजाम देते हैं। ये लोग चोरी के एक दिन पहले मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर देते थे। चोरी की घटना को अंजाम देते ही ये लोग पब्लिक ट्रॉसपोर्ट से नेपाल की तरफ निकल जाते थे। नेपाल जाकर ये चोरी के माल को बेच देते थे। पुलिस इस मामले और और छानबीन कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024