Gaziabad: गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कवि नगर स्थित मतदान केंद्र पर सबसे पहले परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद अतुल गर्ग ने कहा कि 1971 से अब तक मैं हमेशा मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया है। पोती-पोता भी मतदान प्रक्रिया को देख सकें और इसका महत्व समझ सके इसलिए उन्हें भी साथ लाया हूं. जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं. गाजियाबाद में सुबह 9 बजे तक 10.67 फीसद मतदान हुआ था। जबकि 11 बजे तक 23.62 फीसद मतदान हुआ।
14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में गाजियाबाद लोकसभा सीट की गिनती होती है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कई कांग्रेस का दबदबा था लेकिन फिलहाल इस सीट को भाजपा का गढ़ बताया जाता है. गाजियाबाद लोकसभा सीट से फिलहाल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 8 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 6 प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे हैं.
2009 में असित्व में आई थी सीट
गाजियाबाद लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले गाजियाबाद के लोग हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट किया करते थे. गाजियाबाद लोकसभा में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में लोनी विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा, गाजियाबाद विधानसभा और धौलाना विधानसभा शामिल है.
2014 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद में 56.96 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 की लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा और कम हो गया. 2019 में 55.83 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 की तुलना में 2019 में गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या में इजाफा तो हुआ लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाय और घट गया.
मतदाता बढ़े लेकिन घट गया मतदान प्रतिशत.
2014 में मतदान प्रतिशत: 56.96
2019 में मतदान प्रतिशत: 55.83
29 लाख 2 हजार हैं मतदाता
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 29 लाख 2 हजार 31 हैं. जिसमें से पुरुष मतदाता 15 लाख 99 हजार 976 हैं जबकि महिला मतदाता 13 लाख 2 हजार 82 हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26,829 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की स्थिति
महिला मतदाता: 1302082
पुरुष मतदाता: 1599976
कुल मतदाता: 2902231
पहली बार वोट डालने वाले मतदाता: 26829
85 प्लस मतदाता: 13985 (As on 8 April 2024)
100 प्लस मतदाता: 416 (As on 8 April 2024)
० कब कब कांग्रेस हुई जीत
1957 कृष्ण चंद्र शर्मा, कांग्रेस
1962 कमला चौधरी, कांग्रेस
1971 बीपी मौर्य, कांग्रेस
1984 के एन सिंह, कांग्रेस
2004 सुरेंद्र प्रकाश गोयल, कांग्रेस
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022