Gaziabad: गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र तहसील में अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय वकील अपने चैंबर पर बैठे थे। जानकारी के अनुसार वकील मोनू चौधरी को अज्ञात हमलावरों ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मौजूद तहसील परिसर के अंदर चैंबर में घुसकर गोली मारी। घटना के समय मृतक मोनू अपने चैंबर नंबर 95 में खाना खा रहे थे। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
कनपटी से तमांचा सटाकर मारी गोली
मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो अज्ञात हमलावरों चैंबर में पहुंचकर वकील मोनू चौधरी की कनपटी पर बंदूक लगा कर गोली मार कर हत्या कर फरार हो गए. एडिशनल सीपी ने बताया कि , आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है। इस हत्याकांड के पीछे आखिर क्या वजह है, इसकी तफ्तीश की जा रही है। इस पूरे हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा मोनू चौधरी का शव उनकी कुर्सी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है।
दो हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
चेंबर नंबर 95 में मोनू त्यागी की जिस समय गोली मारकर हत्या की गई, उस समय मौके पर बैनामा लेखक मनीष त्यागी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि दो अज्ञात हमलावर अचानक आए और वकील के कनपटी पर बंदूक लगाकर गोली मार दी और और फरार हो गए। फिलहाल तहसील के तमाम वकील मौके पर इकट्ठा हैं। बता दें कि मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके हैं।
Gaziabad: गाजियाबाद में आए दिनों हाईराइज सोसाइटियों में लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं। अब थाना विजयनगर क्षेत्र की एक सोसाइटी की बिल्डिंग में महिला लिफ्ट में फंस गई।
लिफ्ट में फंसी महिला को बचाने नहीं आया कोई गार्ड
थाना विजय नगर क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार में गौर सिद्धार्थम सोसायटी में रहने वाली मंजू सिंह 16वीं मंजिल पर रहती हैं। मंगलवार को मंदिर से वापस घर जाते समय लिफ्ट 10वी मंजिल पर जाकर लिफ्ट अचानक रुक गई। लिफ्ट तकरीबन 20 मिनट तक फंसी रही। कड़ी मशक्कत के बाद सोसायटी निवासियों ने मिलकर उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला। इस दौरान लिफ्ट में उनके साथ मेड भी थी। मंजू सिंह ने बताया कि 10वीं मंजिल पर लिफ्ट अचानक से रुक गई थी। काफी फोन और बेल बजाने के बाद कोई सिक्योरिटी गार्ड या मेंटेनेंस का कोई भी व्यक्ति नहीं आया।
सोसाइटी के लोगों ने महिला को निकाला बाहर
सोसायटी में रहने वाले ही एक शख्स ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं सोसायटी में रहने वाले विनेश कुमार ने बताया कि आए दिन सोसायटी में इस तरह की घटनाएं होती रहती है। आज भी सोसायटी की महिला लिफ्ट में फंस गई थी। हम लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।
लिफ्ट में फंसी महिला की हालत बिगड़ी
लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद मंजू सिंह की हालत थोड़ी बिगड़ गई थी। लिफ्ट में फंसने के कारण उन्हें घबराहट हो गई थी और उनका बीपी बढ़ गया था। इस दौरान गार्ड और सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग की तरफ से हमें कोई मदद नहीं मिली। 32 फ्लोर के टावर में महज 3 लिफ्ट है, जिसमे से एक लिफ्ट ज्यादातर खराब रहती है। सोसायटी के लोगों ने कई बार मिलकर बिल्डर से इस बात की शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
Gaziabad: गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
विजयनगर एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि थाना विजयनगर क्षेत्र में हिंडन बैराज पर पुलिस चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल पुलिस को देखकर तेज गति से पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिस ने दो चेन स्नेचरों को दबोचा
इसके बाद पुलिस ने अपने आत्म रक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो एक बदमाश को लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने दूसरे बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सलमान, शोएब दिल्ली निवासी बताया. एसीपी ने बताया कि दोनों शातिरों ने गाजियाबाद के विजयनगर, सिहानी गेट, कौशांबी, इंदिरापुरम, कविनगर जैसे इलाकों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
Gaziabad: शहर में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होते होते बच गया। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी और घसीटते हुए ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके साथियों की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक मुरादनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात श्रद्धालु गणपति मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे। इसी दौरान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। वही बाइक चला रहे युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि ट्रैक्टर चालक ने बाइक को दूर तक घसीटते हुए आगे ले गया। यह देखकर गणपति विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर ड्राइवर और ट्रैक्टर पर बैठे अन्य लोगों को उतार कर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची मुरादनगर पुलिस ने मामले को शांत कराया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन करने आए लोग डीजे पर डांस कर रहे हैं। इसी बीच एक ट्रैक्टर बाइक को आगे घसीटते हुए मौके पर पहुंचता है। इसके बाद डांस कर रहे श्रद्धालुओं ने तुरंत ट्रैक्टर पर बैठे ड्राइवर सहित अन्य लोगों को नीचे उतार लेते हैं और जमकर पिटाई शुरू कर देते हैं।
Gaziabad: दिवाली के दिन गाजियाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित झंडापुर में दीपावली की देर रात एक युवक ने 40 वर्षीय व्यक्ति पर लोहे की नाल में पोटाश भरकर हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति जलकर नीचे गिर गया। घायल अवस्था में व्यक्ति को जिला अस्पताल एमएमजी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस के मुताबिक दीपावली की देर रात लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित झंडापुर में एक युवक ने 40 वर्षीय अफजल पर बंदूक की नाल में गंधक ओर पोटास डालकर गुप्तांग पर धमाका किया। इस हमले में अफजल गिर गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अफजल ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Gaziabad: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में देर रात भीषण आग लग गई। इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मॉल के मल्टीप्लेक्स के पास वाली वेंटिलेशन एरिया में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं ही धुआं फैलने लगा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मॉल के अंदर मौजूद करीब 550 लोगों को बाहर निकाला और मॉल के फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाई। वहीं सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो मॉल में काफी भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे. हालांकि जिस तरफ आग लगी, वह मल्टीप्लेक्स की तरफ के पास का हिस्सा है। मॉल प्रबंधन का कहना है कि आग को समय रहते बुझा दिया गया। वहीं, फायर अधिकारियों ने भी आग के पूरी तरह से बुझने की बात कही है। अग्निशमन विभाग के अनुसार लिफ्ट के सॉफ्ट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
एक ही परिवार के पांच लोग लिफ्ट में फंसे
बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय लिफ्ट में कुछ लोग मौजूद थे और सभी फंस गए थे। आग बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग से ज्यादा धुआं मल्टीप्लेक्स में भर गया। हालांकि, घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि घटना के समय मॉल में पांच सौ से ज्यादा लोग फंस गए थे। एक ही परिवार के पांच लोग लिफ्ट में फंस गए थे, जिनको सकुशल बाहर निकाला गया।
हाई-वे पर अक्सर बड़ी गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश और जल्दबाजी के चक्कर में कई लोग दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। कई बार ऐसी कोशिशें जानलेवा भी साबित होती हैं। जिसके चलते लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है। जहां ओवरटेक चक्कर में बड़ा हादसा हो गया।
दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस-वे पर हादसा
Gaziabad: सुबह के आठ बजे करीब एक कार में सवार चार से पांच लोग मुजफ्फरनगर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. रोडवेज की बस को ओवरटेक करने के इरादे से कार को एक्सेलरेट करते वक्त सही से गाड़ी ना संभाल पाने के कारण वैगनार कार डिवाइडर से जा टकराई. खबर ये आ रही है कि हादसा दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस-वे पर बम्हेटा क्षेत्र के पास हुआ है. हादसे को देख आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में चिकित्सा के लिए भर्ती करवाया.
मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं घायल
हालांकि इस मामले में हमारी टीम और भी जानकारी जुटा रही है लेकिन प्राथमिक सूचना के अनुसार: कार सवार समीर और आतिफ की हालत गंभीर बताई जा रही है तो वहीं पर अमजद, आसिफ और खुशहाल मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. मेडिकल टीम का कहना है फुल रिकवरी के बाद घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
एक्स्प्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार को पुलिस टीम ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों की मदद से, पूरी प्रशासनिक कार्रवाई के बाद टो करके पास के थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट केस में जमा कर देंगे.
ठगों की हरकतों से परेशान दुकानदारों को कैसे मिलेगी राहत? साहिबाबाद के लाजपत नगर में सरे म चोरी कर फ़िल्मी अंदाज में रफुचक्कर हुआ चोर.
साहिबाबाद की घटना
Gaziabad: आज कल रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामानों के दुकानदारों के साथ आए दिन धोखाधड़ी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. आपने सुना होगा कि कैसे कुछ शातिर चोर दुकानदारों का ध्यान भटका कर कीमती सामान या रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर हाथ साफ करके नौ-दो ग्यारह हो जाते है. ऐसी ही एक घटना ग़ाज़ियाबाद के थाना क्षेत्र साहिबाबाद के लाजपत नगर से आ रही है.
लाजपत नगर के दुकान में चोरी
रात का वक्त था। एक किराना दुकान में नीली जैकेट पहने एक शख्स कुछ सामान खरीदने के बहाने आता है. दुकानदार नियमित रूप से आ रहे ग्राहकों को जरूरत का सामान बेचते हुए अपना काम कर रहा था, तभी नीली जैकेट पहना शख्स किसी सामान कि मांग करते हुए दुकानदार को अपनी बातों में उलझा लेता है. दुकानदार जैसे ही शख्स के बताए हुए सामान को ढूढने के लिए दुकान के भीतर जाता है. वैसे ही मौका पाते हुए चोर दुकान के काउंटर पर रखे मोबाइल फोन का उठाकर वहां से बड़े शातिर अंदाज में दुकानदार के अपेक्षित सामान ना होने के जानकारी का इस्तेमाल करते हुए वहां से आराम से निकल जाता है.
पुलिस को घटना की दी जानकारी
कुछ समय बाद जब पता चला कि दुकानदार का फोन काउंटर पर नहीं है तो तुरंत मामले की जांच करते हुए अपने दुकान में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरी का पता लगाकर, दुकानदार ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने काफी कशमश के बाद रविवार देर रात 111 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसमें उत्तर प्रदेश 13 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची में कई पूर्व सांसदों के नाम काटे गए हैं। अपनी ही सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे पीलीभीत सांसद वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा को टिकट कटा है। इसी तरह गाजियाबाद से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है।
भाजपा ने इस बार रामायण की ससुराल मेरठ से रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। सुलतानपुर से मेनका गांधी, अलीगढ़ से सतीश गौतम और बाराबंकी से राजरानी रावत को दोबारा मैदान में उतारा है। वहीं, वर्तमान में योगी सरकार में राज्य मंत्री अनूप प्रधान को हाथरस से प्रत्याशी बनाया है। पीलीभीत से जितिन प्रसाद, गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग, कानपुर से रमेश अवस्थी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबद से सर्वेश सिंह, बंदायूं से संघमित्रा की जगह दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, बहराइच से अरविंद गोड को टिकट मिला है।
Gaziabad: गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कवि नगर स्थित मतदान केंद्र पर सबसे पहले परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद अतुल गर्ग ने कहा कि 1971 से अब तक मैं हमेशा मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया है। पोती-पोता भी मतदान प्रक्रिया को देख सकें और इसका महत्व समझ सके इसलिए उन्हें भी साथ लाया हूं. जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं. गाजियाबाद में सुबह 9 बजे तक 10.67 फीसद मतदान हुआ था। जबकि 11 बजे तक 23.62 फीसद मतदान हुआ।
14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में गाजियाबाद लोकसभा सीट की गिनती होती है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कई कांग्रेस का दबदबा था लेकिन फिलहाल इस सीट को भाजपा का गढ़ बताया जाता है. गाजियाबाद लोकसभा सीट से फिलहाल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 8 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 6 प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे हैं.
2009 में असित्व में आई थी सीट
गाजियाबाद लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले गाजियाबाद के लोग हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट किया करते थे. गाजियाबाद लोकसभा में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में लोनी विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा, गाजियाबाद विधानसभा और धौलाना विधानसभा शामिल है.
2014 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद में 56.96 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 की लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा और कम हो गया. 2019 में 55.83 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 की तुलना में 2019 में गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या में इजाफा तो हुआ लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाय और घट गया.
मतदाता बढ़े लेकिन घट गया मतदान प्रतिशत.
2014 में मतदान प्रतिशत: 56.96
2019 में मतदान प्रतिशत: 55.83
29 लाख 2 हजार हैं मतदाता
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 29 लाख 2 हजार 31 हैं. जिसमें से पुरुष मतदाता 15 लाख 99 हजार 976 हैं जबकि महिला मतदाता 13 लाख 2 हजार 82 हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26,829 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की स्थिति
महिला मतदाता: 1302082
पुरुष मतदाता: 1599976
कुल मतदाता: 2902231
पहली बार वोट डालने वाले मतदाता: 26829
85 प्लस मतदाता: 13985 (As on 8 April 2024)
100 प्लस मतदाता: 416 (As on 8 April 2024)
० कब कब कांग्रेस हुई जीत
1957 कृष्ण चंद्र शर्मा, कांग्रेस
1962 कमला चौधरी, कांग्रेस
1971 बीपी मौर्य, कांग्रेस
1984 के एन सिंह, कांग्रेस
2004 सुरेंद्र प्रकाश गोयल, कांग्रेस
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024