Noida: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एयर क्वालिटी कमिशन (सीएक्यूएम) ने ग्रेप स्टेज-III लागू कर दिया है। यह ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन के तहत लागू किया गया है। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसका एक बड़ा कारण वाहनों के ईंधन से होने वाला प्रदूषण है।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए इसे रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने निर्देश जारी किए। दिल्ली एनसीआर से लगे गौतमबुद्धनगर में लोगों और वाहन चालकों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही इनके पालन की भी सलाह दी गई।
ग्रेप स्टेज-III हुआ लागू
वायु गुणवत्ता प्रबंधन द्वारा जारी निर्देश में कहा कि दिल्ली में बीएस-III पेट्रोल वाहन एवं बीएस- IV डीजल वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है। गौतमबुद्धनगर में भी इन वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों, जो खुले में बालू, रेत आदि सामान लेकर जाते हैं, को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
10 साल पुराने वाहनों पर लगी रोक
वहीं, गौतमबुद्धनगर में 10 साल पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इन वाहनों को संचालन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई का भी आदेश जारी किया गया है। सीएक्यूएम ने निर्देश जारी किया है कि वाहन चालक सिग्नल पर रुकते समय वाहन का इंजन बंद रखें। हॉट स्पॉट वाले रास्ते से जाने के बजाय वैकल्पिक रास्ते से जाएं।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अनुपालन कराये जाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कमांड कन्ट्रोल से वायु प्रदूषण करने वाले वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
गौतमबुद्धनगर: बिसरख थाना पुलिस ने घरों से मोबाइल चोरी की वारदात करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनो अभियुक्तों को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर नया हैबतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अवैध हथियार बरामद:
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो चोर नया हैबतपुर के जैन मंदिर से गगन पब्लिक स्कूल की तरफ है. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध चाकू और 04 मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनो अभियुक्त संजय और राजू गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 एक बार फिर लगा दी गई है। जिले में नए साल का जश्न 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक मनाया जाएगा। ऐसे में शहर की शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर ने जनपद में दो दिनों के लिए धारा 144 लागू की है। इस दौरान एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
बता दें कि रविवार और सोमवार के लिए जुलूस, धार्मिक प्रार्थनाएं आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी प्रतिबंध है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों के एक किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
इन तिविधियों पर भी रहेगा प्रतिबंध:
सार्वजनिक जगहों पर रैली निकालना और सार्वजनिक जगहों पर धार्मिक सभा आयोजन करना।
सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान करना। इस दौरान सरकारी प्रतिष्ठानों के आस-पास प्राइवेट ड्रोन के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी।
अन्य इलाकों में भी ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस की परमिशन की जरूरत होगी।
उल्लंघन करना होगा दंडनीय अपराध:
जानकारी के मुताबिक, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पुलिस शरारती तत्वों पर सख्ती से नजर रखेगी. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने धारा 144 लागू कर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लिया जाएगा.
गौतमबुद्धनगर: दादरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वांछित आरोपी संतराम को दादरी बाईपास से गिरफ्तार किया है। मुकदमें के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
चाकू से किया था हमला:
जिले की दादरी थाना पुलिस ने रविवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी ने पीड़ित के ऊपर चाकू से वार किया था। जिसके बाद पीड़ित ने शनिवार को दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 व 307 में मुकादमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Noida: नोएडा के थाना कासना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सोमवार यानी की आज दो चोर को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के लोहे का गेट, अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्ट ऑटो को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना कासना पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पेरीफेरल पुल के नीचे सिरसा/लडपुरा के बीच से 02 चोर को गिरफ्तार किया, जिनके नाम रवि और जान मोहम्मद हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी के लोहे का गेट, अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों शाति किस्म के चोर है, जोकि लोगों से चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में सकुशल मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन बदमाशों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले में बढ़ते अपराध पर शिकंजा कसा जा सके।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023