Noida: ब्रांडेंड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेचते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सेक्टर-15, पार्ट-1, गुडगांव स्थित जाँच अधिकारी एम/एस ब्राण्ड प्रोटेक्टर्स इण्डिया प्रा.लि. के जांच अधिकारी ने थाना सेक्टर-24 नोएडा में आकर सूचना दी कि नोएडा हॉट में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे हैं.
240 पेंट और 4 नकली शर्ट बरामद
सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ नोएडा हॉट जाकर सिद्धार्थ गाखर व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों नोएडा हॉट में दुकान लगाकर पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड की 240 पेंट व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के 4 नकली शार्टस बरामद हुए हैं.
नकली कपड़ों को असली बताकर बेच रहे थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीटर इग्लैंण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़ों की सेल लगाकर असली कपड़ों के रूप मे बेच रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की.
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। देर रात ग्रेटर नोएडा की 26 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को इधर-से उधर किया गया है। ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान ने 28 सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। डीसीपी ने जारी लेटर में ट्रांसफर हुए चौकी प्रभारियों तत्काल नई चौकी पर ज्वाइन करने को कहा है।
देखें ट्रांसफर लिस्ट
गौतमबुद्धनगर: बिसरख थाना पुलिस ने घरों से मोबाइल चोरी की वारदात करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनो अभियुक्तों को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर नया हैबतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अवैध हथियार बरामद:
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो चोर नया हैबतपुर के जैन मंदिर से गगन पब्लिक स्कूल की तरफ है. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध चाकू और 04 मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनो अभियुक्त संजय और राजू गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
Noida: थाना फेस-1 पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने कहीं जा रहा है, पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर जब एक व्यक्ति की तालाशी ली, तो उसके पास से देसी पिस्टल बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद:
बता दें आरोपी की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है जो भोजपुर बिहार का रहने वाला है लेकिन आरोपी वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-5 से रहता है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा 305 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
नोएडा- जहां एक ओर हजारों किसान MSP की गारंटी की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे है. इस बीच शंभू बॉर्डर पर तनाव की खबरें भी सुनने को मिल रही है. हालांकि खबरें ये भी सामने आई है कि किसानों की ओर से पत्थरबाजी की गई है, अब इस मामले में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता केपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो पत्थरबाजी पुलिस पर करें, या गुलेल चलाएं वो किसान हरगिज नहीं हो सकता है. इतना ही नहीं इसके साथ ही किसान नेता का कहना है कि भारत बंद का वो समर्थन नहीं करते है.
'पत्थरबाजी करने वाला किसान नहीं'
आपको बता दें किसान नेता केपी सिंह लगातार किसानों की मांग को उठाते रहते है लेकिन इस बीच उन्होंने पत्थरबाजी करने वाले किसानों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. केपी सिंह का हना है कि ये लोग किसानों की छवि को खराब कर रहे हैं, इससे मैं बेहद नाराज़ हूं. इसके साथ ही केपी सिंह ने केंद्री की मोदी सरकार ने किसान आयोग गठन की मांग की है. उनका कहना है कि किसान आयोग का जल्द से जल्द गठन हो. जिसमें अध्यक्ष व सदस्य किसान ही रखे जायें और किसान आयोग के माध्यम से ही किसानों की समस्यायों का समाधान हो. इतना ही नहीं उन्होंने भारत बंद को लेकर भी बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि गांव किसान उन्नयन इस भारत बंद का समर्थन नहीं करता है.
16 फरवरी को भारत बंद का किया गया है आह्वान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक ओर जहां आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई हुई है, तो वहीं दूसरी ओर अब संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसके चलते नोएडा समेत कई जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है.
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर की थाना दादरी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस के कब्जे से 1 इंजन, 01 मेडा और 01 घोढ़ के साथ ही घटना मे प्रयुक्त स्कूटी होंडा एक्टिवा रजिस्ट्रेशन भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर की थाना दादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से 29 मार्च को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम नदीम और मयूर हैं. आरोपियों के पास से 1 इंजन, 01 मेडा और 01 घोढ़ के साथ ही घटना मे प्रयुक्त स्कूटी होंडा एक्टिवा रजिस्ट्रेशन भी बरामद किया गया है.
बदमाशों को भेजा जेल
थाना दादरी पुलिस का कहना है कि दादरी पुलिस को इन बदमाशों के खिलाफ काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. पुलिस भी लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से 29 मार्च को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार किया है. साथ ही बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर और 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया. बता दें कि, बदमाश लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
गैंग बनाकर करता था लूट
थाना रबूपुरा पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम शाहरुख है, जो कि अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा और अन्य एनसीआर क्षेत्रों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की करते हुए उसे वांछित, हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर घोषित किया गया है.
अवैध हथियार बरामद
पुलिस का कहना है कि टीम को शाहरुख की काफी लंबे समय से तलाश थी. जिसे आज गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर और 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई भी जारी है.
Gautam Buddha Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। ऐसे में पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज रविवार को एडीसीपी द्वारा थाना सेक्टर 113 और सेक्टर 49 क्षेत्रों के अंतर्गत पैदल मार्च किया गया। साथ ही लोगों से मतदान की अपील भी की गई।
पुलिस टीम ने किया फ्लैग मार्च
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, जिसके चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट है। टीम लगातार क्षेत्र का जायजा ले रही है, ताकि मतदान को सकुशल संपन्न कराया जा सके। इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए डीसीपी के पर्यवेक्षण में एडीसीपी द्वारा थाना सेक्टर 113 और सेक्टर 49 क्षेत्रों के अंतर्गत पैदल मार्च किया गया।
26 अप्रैल को होगा मतदान
इस दौरान एडीसीपी ने पुलिस कर्मियों के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की तैनाती की जाए। बता दें कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है। यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने वोटिंग की।
Noida: आगामी त्यौहारों व अलग-अलग संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में धारा 163 बीएनएसएस लागू (पूर्व में धारा 144) अगले 9 दिनों तक लागू रहेगा। 3 से 12 अक्टूबर तक गौतम बुद्ध नगर में चप्पे चप्पे पर पुलिस निगरानी करेगी। इस दौरान धरना प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान बिना अनुमति के 5 या इससे अधिक लोग एकत्रित नही हो सकेंगे। इसके साथ ही न कोई जुलूस निकाला जा सकेगा। सिर्फ प्रशासन के अनुमति से ही कोई कार्यक्रम या जुलूस निकाल सकेंगे।
ड्रोन से शूटिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध
सरकारी कार्यालयों के ऊपरऔर आसपास एक किमी तक ड्रोन से शूटिंग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। अन्य स्थानों पर भी अनुमति के बिना ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर बैन रहेगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज लाउडस्पीकर बजाने पर भी रोक रहेगी। सार्वजनिक स्थानों पर नमाज, पूजा सहित अन्य धार्मिक आयोजन पर पाबंदी रहेगी।
क्या है धारा 163
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (धारा 163) को एक जुलाई 2023 में लागू किया गया था। पहले इसे भारतीय दंड संहिता 144 के नाम से जाना जाता था। धारा 163 के तहत देश या किसी भी राज्य में आपातकालीन स्थिति व किसी बड़ी परेशानी पर नियंत्रण करने के लिए लागू किया जाता है। जहां धारा 163 लागू की जाती है तो सार्वजनिक स्थान पर इट्ठा होने पर रोक लग जाती है। ऐसे स्थिति में विरोध प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी जाती है। अगर कोई ऐसे में प्रदर्शन करता है तो प्रशासन की ओर से खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
ऐसे में नोएडा में धारा 163 लागू की गई है। जिसका उल्लंघन करके कोई सार्वजनिक स्थान पर इट्ठा होते हैं या फिर धरना प्रदर्शन करते हैं तो जिला मस्जिस्ट्रेट तुरंत एक्शन ले सकते हैं। इस धारा के तहत कार्रवाई करने की पूरी शक्ति प्रदान की गई है ।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के लिए सोमवार का दिन सम्मान बढ़ाने वाला साबित हुआ। पुलिस कमिश्नरेट को तमाम मामलों में इंटरनेशनल मानकों को पूरा करने के लिए ISO सर्टिफाइड दिया गया। जिसे सीपी लक्ष्मी सिंह ने स्वीकार किया।
उत्तर भारत का पहला ISO सर्टिफाइड कमिश्नरेट बना गौतमबुद्ध नगर
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को आधारभूत संरचना, गुणवत्तापूर्ण प्रबन्धन, कार्यालय प्रकिया, जनमानस और पुलिस सेवाओं के इंटरनेशनल मानकों के अनुरूप पाए जाने पर ISO 9001:2015 क्वॉलिटी मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट उत्तर भारत का पहला ISO सर्टिफाइड कमिश्नरेट बन गया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस सर्विसेज, पुलिस चार्टर, सिटीजन चार्टर सहित आम जनता की शिकायतों का निस्तारण के SOP को लागू कराया गया। पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। इंटरनेशनल मानकों के अनुरूप प्रोटोकाल तय कर ऑफिस में लागू कराए गए। जिसके बाद अब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के रूप में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट काम कर रहा है। आपको बता दें, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पूरे उत्तर प्रदेश में ये सम्मान मिला है। जोकि एक बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024