Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यहां सेकेंड फेज में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। अभी तक बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी सहित 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। बसपा उम्मीदवार ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है। उन्होंने जो हलफनामा दाखिला किया है, उसमें अपनी कुल संपत्ति संपत्ति 8 करोड़ 90 लाख 55 हजार रुपये दर्शाई है। साथ ही उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
सरकार से मिलती है हर महीने 33 हजार रुपये पेंशन
नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार, राजेंद्र सोलंकी की उम्र करीब 68 वर्ष हैं और वह मूलरूप से सिविल लाइन थाना कोतवाली बुलंदशहर के रहने वाले हैं। एमए पास राजेंद्र सोलंकी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। जिसके एवज में उनको 33 हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती हैं। इसके अलावा एक लाख रुपये प्रति माह किराया भी आता है। राजेंद्र सोलंकी के पास केवल एक कार और करीब 10 लाख रुपये के हैं। जो कि 2023 में खरीदी थी। राजेंद्र सोलंकी के पास कैश 5 लाख हैं। जबकि बुलंदशहर एसबीआई में 4 लाख और नई दिल्ली एसबीआई के खाते में 15 लाख रुपये जमा हैं। जबकि पत्नी के खाते में 50 हजार रुपये हैं। इसके अलावा 1.75 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 44 लाख 55 हजार है, वहीं 4450 वर्ग फीट का सैदुल्ला जैव गांव दिल्ली में घर है, जिसकी कीमत 5 करोड़ है।
पत्नी के पास है 3 करोड़ का घर
वहीं, पत्नी के नाम पर डिफेंस कॉलोनी दिल्ली में 1780 वर्गफीट में बना मकान है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। बता दें कि राजेंद्र सोलंकी का सामने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नागर और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ.महेश शर्मा से होगा।
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। जी हां नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार यानी की आज और मंगलवार यानी की कल पोस्टल बैलेट के जरिए बुजुर्ग अपना मतदान करेंगे। तीनों विधानसभा में 706 बुजुर्ग और 442 दिव्यांगों को वोटिंग की परमिशन मिल गई है। आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी।
बुजुर्ग व दिव्यांग डालेंगे वोट
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर सीट पर पांच विधानसभा है। इनमें से 13 और 14 अप्रैल को खुर्जा, सिंकदराबाद बुलंदशह में वोटिंग करा दी गई है। ऐसे में 15 और 16 अप्रैल को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में बुजुर्ग वोट डालेंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पूरी टीम ने तैयारी कर ली है। साथ ही मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। इसको लेकर भी टीम अलर्ट है।
20 टीमों का गठन
जानकारी के मुताबिक, पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिले में 20 टीमों का गठन किया गया है। जब बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान करेंगे तब इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वहीं, जब सभी लोग वोटिंग कर देंगे, उसके बाद पोस्टल बैलेट को लिफाफे में बंद किया जाएगा और साथ ही मतदानकर्मी को सौंपा जाएगा। मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट को ट्रेजरी के स्ट्रॉन्ग रूम में रख देंगे।
वहीं, अगर पोस्टल बैलेट मतदान के दिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता नहीं मिलते है तो फिर वे मतदान नहीं कर सकेंगे। इसके बाद वह 26 अप्रैल को बूथ पर पहुंचकर वोट डाल सकेंगे। बता दें कि, नोएजा में 4272 बुजुर्ग और 3799 दिव्यांग है। जेवर में 3185 बुजुर्ग और 2265 दिव्यांग है। जबकि दादरी में 4031 बुजुर्ग और 3498 दिव्यांग है।
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। गौतमबुद्ध नगर सीट से चुनाव के रेस में हिस्सा लेने के लिए 34 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। लेकिन चुनाव आयोग ने इनमें से 19 उम्मीदवारों को अनफिट घोषित यानी पर्चा खारिज कर दिया है। जिससे अब मैदान में सिर्फ 15 उम्मीदवार ही बचे हैं। जिन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं, उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की बात कही है।
कुछ प्रत्याशियों के सामने जांच किए गए नामांकन पत्र
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस सीट से नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इसके बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। कई प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की जांच कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिन्हें बुलाकर उनके सामने जांच की गई। इस दौरान नामांकन पत्रों में कमी पाए जाने पर 19 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए।
यह प्रत्याशी मैदान में बचे
वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सोलंकी, नेशनल पार्टी के किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, वीरों के वीर इंडिया पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, सुभाषवादी भारतीय समाजवार्दी पार्टी के नारावेदश्वर, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पावर इंडिया पार्टी के रणसिंह डूडी, जयहिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी कु. शालू और निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक, महकार सिंह, मौ. मुमताज आलम और शिवम आशुतोष के नामांकन सही पाए गए हैं।
दो उम्मीदवारों ने जानबूझकर पर्चा खारिज करने का लगाया आरोप
वहीं, नामांकन पत्र निरस्त होने से नाराज दो प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उनकी पार्टी के प्रत्याशी यतेंद्र शर्मा का पर्चा जानबूझकर खारिज करने का आरोप लगाया है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गौतम का आरोप है, कि वह अपने साथ दस प्रस्तावकों को लेकर गए थे। लेकिन रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उनका पर्चा जानबूझकर निरस्त किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से महेश शर्मा इस बार फिर जीत की हैट्रिक लगा दी है।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट
महेश शर्मा (बीजेपी)-848757
महेंद्र नागर (सपा)- 295601
राजेन्द्र सोलंकी (बसपा) - 248979
डॉ महेश शर्मा (बीजेपी) 553156 वोटो से आगे।
सांसद महेश शर्मा ने 5 लाख 50 हजार वोटो से जीत हासिल की है
बीते 10 वर्षों में हुआ सबसे कम मतदान
इस बार गौतमबुद्ध नगर में 53.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2014 और 2019 के मतदान से कम है। वर्ष 2014 में यहां 60.39 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 2019 में आंशिक रूप से बढ़ते हुए 60.49 प्रतिशत तक पहुंचा। जबकि वर्ष 2009 में यह आंकड़ा 48.54 प्रतिशत रहा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022