Noida: जिले में लोकभा चुनाव 2024 निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह ने गुरुवार कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कंट्रोल रूम, सी-विजिल, एमसीएमसी मॉनिटरिंग सेल एवं नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक द्वारा न्यूज चैनल, सोशल मीडिया, सी-विजिल ऐप आदि की जा रही मॉनिटरिंग के संबंध में एमसीएमसी/कंट्रोल रूम कार्यालय की मॉनिटरिंग टीम से बातचीत करते हुए दिशा-निर्देश दिए।
सी-विजिल ऐप से मिल रही शिकायतों का तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश
सिमरनदीप सिंह सी-विजिल ऐप पर आ रही शिकायतों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि 100 मिनट के अंदर सी-विजिल ऐप पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी मॉनिटरिंग सेल एवं सी-विजिल टीम को निर्देश दिए की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप टीम के सभी सदस्य काम करें।
नामांकन कक्ष का भी किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक द्वारा नामांकन कक्ष संख्या-105 का भी निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अब तक हुए नामांकन के संबंध में सामान्य प्रेक्षक को विस्तार से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, अनुज नेहरा, लाइजन अधिकारी उत्सव शर्मा एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Noida: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गौतमबुद्ध नगर के पांचों विधानसभा में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों को घर पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई है। पहले दिन दिव्यांग, बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से ग्रसित 384 मतदाताओं ने मतदान किया। पोस्टल बैलेट एवं ईटीबीपीएस अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में वरिष्ठ नागरिक (आयु-85 वर्ष से अधिक) दिव्यांग , कोविड पॉजिटिव को डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा घर पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इन सभी मतदाओं को घर पर ही सोमवार को सुविधा उपलब्ध कराई गई।
नोएडा विधानसभा सबसे अधिक मतदान
विधानसभा नोएडा में 8 टीमों द्वारा कुल 224 मतदाताओं में से 195 मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया। 62 विधानसभा दादरी में कुल 110 मतदाताओं में से 79 ने मतदान किया। जबकि विधानसभा जेवर में 9 टीमों द्वारा 90 मतदाताओं में से 81 मतदाताओं द्वारा मतदान कराया गया गया। उन्होंने बताया कि मतदान टीम द्वारा प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान कराया गया। बचे हुए मतदाताओं के मतदान लिए सभी टीमें मंगलवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान का कार्य करा रही हैं।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज में फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित
सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर के अनुसार, राजकीय बालिका इण्टर कालेज होशियारपुर सेक्टर-51 में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान 15, 16, 18 एवं 19 अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा वार फैसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किये गये है। जिनपर गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में सम्मिलित समस्त मतदान कार्मिक अपना मत पोस्टल बैलेट या निर्वाचन डयूटी प्रमाण पत्र के द्वारा अपने मत का उपयोग कर सकते हैं। निर्वाचन डयूटी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले समस्त मतदान कार्मिक जिस बूथ पर उनकी डयूटी लगायी गई है, उसी बूथ पर ईवीएम के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024