Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी 24 में मंजिल से गिरकर छात्र की मौत हो गई। समिति का सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी की ऑर्किड टावर फ्लैट नंबर 2484 से एक व्यक्ति गिर गया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जाकर देखा तो 17 वर्षीय 12वीं के छात्र प्रणव पुत्र अमन श्रीवास्तव का शव पड़ा हुआ था। मौके पर परिजन सहित और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बालकनी के रास्ते से छात्र अपने दोस्तों के पास जाता था
बताया जा रहा है कि प्रणव के फ्लैट में एक रास्ता बालकनी के रास्ते से बना हुआ था। जहां से वह देर रात अपने दोस्तों से मिलने और पार्टी करने जाता था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर बवाल हो गया। दरअसल एक युवक कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाना चाह रहा था। इसी बात को लेकर सोसाइटी के गार्ड और कुत्ते के मालिक में बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बच्चों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा था
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के सातवें एवेन्यू सोसायटी के आई टावर में पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हंगामा हो गया। लिफ्ट में मौजूद बच्चा कुत्ते के अंदर देखकर डर गया फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के लिए जिद करता रहा।
गार्ड और महिला ने किया युवक का विरोध
इस पर सोसाइटी की महिला और सुरक्षाकर्मी ने इसका विरोध किया लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।
कुत्ते को देखकर बच्चा चीखने और चिल्लाने लगा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने कुत्ते को घुमा कर वापस ला रहा था। वह अपने कुत्ते को लिफ्ट से अपने फ्लैट में ले जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट खुलता है तो कुत्ता भौंकने लगता है और लिफ्ट में सवार एक बच्चा डर जाता है और चिल्लाने लगता है। जिसका सोसाइटी की महिला और गार्ड ने विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024