Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है। रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना गौर सिटी सोसाइटी ट्रॉली बैग के लेनदेन को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र एक दूसरे पर लात-घूसे से हमला कर रहे हैं। इस मारपीट में एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने पुलिस से की शिकायत की है। शिकायत पर रबूपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Greater Noida: थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी सोसाइटी में देर रात एक युवक ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। बताया जा रहा है कि युवती से झगड़ा होने के बाद यह कदम उठाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।
पंखे से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक, गौर सिटी सोसाइटी की पांचवी एवेन्यू में जे टावर के फ्लैट नंबर 581 में प्रशांत पांडे एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह प्रशांत का युवती से झगड़ा हुआ था। सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि साथ में रह रही युवती यह कह कर गई थी कि प्रशांत पांडे जान देने की धमकी दे रहा है। लेकिन इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। सोमवार की देर रात लोगों को जानकारी हुई की प्रशांत ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली है।
थाना बिसरख के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रशांत पांडे एक फैक्ट्री में काम करते थे। दो महीने पहले ही सोसाइटी में किराए पर फ्लैट लिया था। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारतों में फ्लैटों तक पहुंचने के लिए लगीं लिफ्टें आफत साबित हो रही हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की बिल्डिंग की लिफ्ट खराब होने से लोग फंस कर परेशान होते रहते हैं। इतनी बड़ी समस्या से सोसाइटी के लोग झेल रहे हैं लेकिन आज तक इसका कोई हल निकल सका है। सरकार और प्राधिकरण लिफ्ट हादसों के लेकर मौन है। जबकि लिफ्ट ऐक्ट कानून भी लागू हो चुका है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार बड़ा हादसा होने से टल गया। एक सोसाइटी की लिफ्ट में बच्ची और महिलाएं फंस गईं।
गौर सिटी की लिफ्ट हुई खराब
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के 14th एवेन्यू की कुछ बच्चियां और महिलाएं सोमवार की सुबह लिफ्ट से उतर रही थीं। बच्चियां स्कूल जाने के लिए तो महिलाएं अपने काम पर जाने के लिए अपने-अपने फ्लैट से नीचे उतरने के लिए लिफ्ट पर सवार हुईं थी। तभी अचानक लिफ्ट अटक गई और महिलाएं-बच्चियां फंस गई। काफी शोर शराबे के बाद आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत करके बच्चियों और महिलाओं को लिफ्ट से बहार निकाला। इस करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहने से महिलाएं और बच्चियों की हालत खराब हो गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024