Greater Noida West: गौर सिटी छठ पूजा समिति हर वर्ष की तरह छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मना रहा है। छठ महापर्व का आयोजन पारंपरिक भक्ति, सौन्दर्य एवं भव्यता के साथ मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
इसी क्रम में छठ घाट, लेक व्यू पार्क, गौर सिटी की साफ-सफाई की गई। छठ घाट के सफाई अभियान में गौर सिटी छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस बार सात नए घाटों का निर्माण करवाया गया है। समिति के सह सचिव आनंद कृष्णा ने बताया कि इस बार छठ महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम 17 से शुरू होकर 19 नवंबर तक होगा। जिसमें कई नामी गायकों के आने की संभावना है।
समिति के कोषाध्यक्ष मधुकर मिश्रा ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एवं भीड़भाड़ को नियंत्रण में रखने के सरकारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए, व्रतियों का प्रवेश सिर्फ रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही होगा। व्रतियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की जा रही है, जिससे श्रद्धालु एवं व्रती व्यवस्थित ढंग से पूजा कर सकें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024