Greater noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सोसाइटी में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। गौड़ सिटी सोसाइटी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिए नई पहल की गई है।
गौड़ सिटी वन के फर्स्ट एवेन्यू में एओए अध्यक्ष सपन रस्तोगी और मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी में एक ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।यह चार्जिंग स्टेशन 30 किलो वाट का है, इससे एक बार में दो स्कूटी यह बाइक और दुकान चार्ज किए जा सकते हैं। सपन रस्तोगी ने बताया कि एक कर को चार्ज होने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में अभी चार चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान है। इसके अलावा गौड़ सौंदर्यम, अरिहंत अंबर समेत कई अन्य समिति में ईवी चार्जिंग स्टेशन पहले ही लगाया जा चुके हैं।
गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में 2 स्टेशन की स्थापना
बता दें कि गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में रह रहे करीब 20 परिवारों के पास चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन है, जबकि दो पहिया वाहनों की संख्या अधिक है। जिसको देखते हुए समिति के में गेट पर दो चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। इस सोसाइटी के अध्यक्ष आर के गुप्ता और कोषाध्यक्ष विजय बंसल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने और पेट्रोल डीजल वाहनों की संख्या काम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयोग से प्रदूषण को कुछ हद तक काम किया जा सकते हैं।
अरिहंत अंबर सोसाइटी में और बनेंगे स्टेशन
इसी तरह अरिहंत अंबर सोसाइटी में भी इवी चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है। सोसाइटी के एओए सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि स्टेशन पर 70 किलो वाट का फास्ट और 30 किलो वाट का स्लो चार्ज है। उन्होंने बताया कि समिति के लोगों को अपने वाहन चार्ज करने के लिए प्रति ₹10 यूनिट देना होगा। चार्जिंग स्टेशन पर 40 से 45 मिनट में चार्ज हो जाते हैं। चार्जिंग स्टेशनों की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी।
पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 के गेट 1 पर चर्जिंग स्टेशन
ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 में भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। आलोक साधने बताया कि सोसाइटी के गेट नंबर 1 पर यह स्टेशन बनाया गया है ।अभी सोसाइटी में तीन इलेक्ट्रिक कर हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी चार्ज करने पर ₹7 यूनिट और ₹16 प्रति घंटे का सर्विस चार्ज लगेगा। एक कार को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगेंगे।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के राधाकृष्ण पार्क में इस साल भी भव्य श्री रामलीला का आयोजन किया जाएगा। श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली भव्य रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार 480 फुट एलईडी पर ग्राफिक्स के माध्यम से चलने वाले बैकग्राउंड पर रामलीला कलाकार अभिनय करेंगे। इसके साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा, राम बारात, कन्या पूजन व दशहरा मेला मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही प्राचीन भारतीय वैज्ञानिकों की एक गैलरी बनाई जायेगी । इसके अलावा विभिन्न तरह के खान-पान व अन्य स्टॉलों से मेले को सजाया जा रहा है।
251 कन्याओं का होगा पूजन
ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष रामलीला में 3 से 8 वर्ष की 251 कन्याओं के पूजन का लक्ष्य रखा गया है। जो कि विभिन्न सोसाइटी व आस पास के क्षेत्रों से होंगी। कन्या पूजन में विशिष्ट अतिथि योगिनी राधाचार्य सरस्वती रहेंगी।
सोसाइटी के बच्चे देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
वहीं, ट्रस्ट के महासचिव व उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्ति गीतों पर सोसाइटी के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया है। जो मुख्य रामलीला मंचन से पहले किये जायेंगे। साथ ही सोसाइटी के बच्चों को वानर सेना की भूमिका में भी रखा जाएगा।
रामलीला का होगा सीधा प्रसारण
ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस वर्ष कोरोना प्रतिबंध मुक्त रामलीला होगी जिसमें विगत वर्षों से कहीं अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। इसके लिए ट्रस्ट ने पुख्ता व्यवस्थाएं रखी हैं। सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र हर जगह पर रहेंगे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष भी हमारी रामलीला हाईटेक रहेगी, जिसको सिनेमैटिक कैमरा व ड्रोन कैमरा से सीधा प्रसारण किया जाएगा। 17 अक्टूबर को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसमें रामलीला कलाकार, दर्शक, ट्रस्ट के सदस्य व पूरी टीम शामिल होगी।
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों में लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके घर खरीदने वालों की समस्याएं कम होने नाम ही नहीं ले रही हैं। बिल्डरों की मनमानी की वजह से ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को झुग्गी-झोपड़ियों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब एक पॉश सोसाइटी में पानी की किल्लत होने से लोग सड़क पर उतरकर विरोध करने पर मजबूर हुए।
बिल्डर के खिलाफ जताया आक्रोश
दरअसल, ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी 14 एवेन्यू रेजिडेंसी में पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने सोमवार देर रात बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों का गुस्सा बिल्डर के खिलाफ वाटर सप्लाई में कटौती को लेकर फूटा है। फ्लैटों से बाहर निकल कर सोसायटी के लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया।
बिल्डर ने वाटर बिल का नहीं किया भुगतान
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिल्डर ने नोएडा प्राधिकरण को वॉटर बिल का भुगतान नहीं किया है। जिसके चलते हर रोज सोसायटी में पानी की किल्लत होती है। सोसायटी में पानी की कमी के चलते लोगों को ऑफिस जाने और बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है। साथ किचन में बर्तन धुलने और खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है।
आए दिन होती है पानी की समस्या
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि 14 एवेन्यू में करीब 6 मोटर लगी हैं. इसके बावजूद पानी की दिक्कत हो रही है। जिस टावर के लोग शिकायत करते हैं, वहां की मोटर चलाकर सप्लाई की जाती है। बाकी अन्य टावरों में पानी की सप्लाई रोक दी जाती है। इसके चलते सोसायटी के लोग अक्सर ही बिल्डर और मेंटिनेंस डिपार्टमेंट में शिकायत करते हैं।
Greater Noida West: गौर सिटी छठ पूजा समिति हर वर्ष की तरह छठ महापर्व बड़े धूमधाम से मना रहा है। छठ महापर्व का आयोजन पारंपरिक भक्ति, सौन्दर्य एवं भव्यता के साथ मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
इसी क्रम में छठ घाट, लेक व्यू पार्क, गौर सिटी की साफ-सफाई की गई। छठ घाट के सफाई अभियान में गौर सिटी छठ पूजा समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस बार सात नए घाटों का निर्माण करवाया गया है। समिति के सह सचिव आनंद कृष्णा ने बताया कि इस बार छठ महोत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम 17 से शुरू होकर 19 नवंबर तक होगा। जिसमें कई नामी गायकों के आने की संभावना है।
समिति के कोषाध्यक्ष मधुकर मिश्रा ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एवं भीड़भाड़ को नियंत्रण में रखने के सरकारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए, व्रतियों का प्रवेश सिर्फ रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही होगा। व्रतियों की सुविधा के लिए व्यवस्था की जा रही है, जिससे श्रद्धालु एवं व्रती व्यवस्थित ढंग से पूजा कर सकें।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी में इस साल छठ पूजा की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई। गौड़ सिटी के राधा कृष्ण पार्क में सुर संग्राम विजेता गायक आलोक कुमार और गायिका पूजा तिवारी ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया।
व्रतियों को लेकर किए गए इंतजाम
गौरतलब है कि गौड़ सिटी छठ पूजा समिति की ओर से सभी छठ व्रतियों के लिए खास इंतजाम भी किया गया है। 150 से अधिक व्रतियों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया है और उनके लिए घाट पर पहले से वेदी का निर्माण कर दिया गया है। यहां पर व्रतियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो उसके लिए पक्के घाटों का निर्माण भी करवाया गया है।
4 दिनों तक चलेगा छठ महापर्व
छठ पूजा बिहार और पूर्वांचल में बहुत आस्था के साथ मनाया जाता है। छठ पर्व 4 दिनों का होता है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय से हो गई है। आज छठ व्रती सात्विक भोजन कर इस पर्व की शुरुआत करती हैं। शनिवार को दूसरे दिन निर्जला उपवास की शुरुआत होगी। शाम में खरना पर्व मनाया जायेगा। जिसमें रोटी और खीर का भोग लगाया जाएगा। तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जायेगा और चौथे दिन सुबह के अर्घ्य के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जायेगा। गौड़ सिटी में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में निवासी और कई गणमान्य लोगों की विशिष्ठ उपस्थिति रही।
Greater Noida west: गौड़ सिटी में इस समय छठ पूजा की धूम है। इसी के तहत सोसाइटी के राधा कृष्ण पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गायिका प्रीति प्रकाश और गायक दीपू द्विवेदी के गीतों के भक्ति गीतों ने माहौल को छठमय कर दिया। सैकड़ों दर्शक इनके गीतों को सुनकर भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर गौड़ सिटी सहित आसपास के कई सोसाइटियों के दर्शक मौजूद थे।
बता दें कि गौड़ सिटी के लेक व्यू पार्क को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया है। यहां पिछले 7 सालों से गौड़ सिटी छठ पूजा समिति छठ महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। समिति की ओर से छठ व्रतियों के लिए पक्के घाटों का निर्माण किया गया है। जिससे व्रतियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
गौरतलब है कि कल नहाय खाय से शुरू चार दिवसीय छठ पर्व में आज दूसरे दिन छठ व्रतियों ने गुड़ से बनी खीर, रोटी, मूली और केला का भोग लगाया। कल शाम को संध्या अर्ध्य और परसों सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस महा अनुष्ठान का समापन होगा।
Greater Noida West: छठ महापर्व के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य के लिए गौड़ सिटी और उसके आस -पास के सैकड़ों श्रद्धालु लेक व्यू पार्क में जुटे। आस्था के इस महासंगम में हर छठ व्रती पूरे श्रद्धा के साथ संध्या अर्घ्य देने के लिए यहां आये हुए थे। पिछले 8 सालों से यहां गौड़ सिटी में छठ व्रती पूजा के लिए यहां आते हैं।
चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का रविवार को तीसरा दिन था। कल सुबह सूर्य उदय के साथ अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन हो जायेगा। गौड़ सिटी के राधा कृष्ण पार्क में पिछले दिन दिन से छठ पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गौड़ सिटी छठ पूजा समिति की ओर से हर छठ व्रतियों के लिए खास इंतजाम किया गया था जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। बात चाहे साफ सफाई की हो या व्यवस्था की, हर मामले में यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी थी।
Greater Noida West: गौर सिटी-वन में स्थित गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-वन में AOA का चुनाव संपन्न हो गया है। जिसमें प्रताप सिंह को अध्यक्ष तो मंजू सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया है। वहीं सेक्रेटरी के लिए प्रवीण कुमार, कुलदीप केशरी ट्रेजरार और अमोद सिंह, वंदना भारद्वाज, साहिल गुप्ता और राघवेंद्र तिवारी को एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में निर्विरोध चुना गया है।
इलेक्शन समिति ने दिलाई शपथ
सभी चुने हुए सदस्यों को सोसायटी वासियों की मौजूदगी में इलेक्शन समिति के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, उपाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी और कर्नल सुधीर कुमार मौजूद रहे। इलेक्शन समिति के ओर से संजय वर्मा इलेक्शन कमेटी अध्यक्ष, प्रमोद कुमार, मनीष वर्मा, उपेंद्र सिंह, साकेत चौधरी और विपुल वर्मा ने सफलता पूर्वक चुनाव को संपन्न करवाया।
विजयी पदाधिकारियों को दी बधाई
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने सभी निर्विरोध विजयी पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि ये एक बहुत बड़ी सामाजिक सेवा है। जिसे आप लोग कर रहे हैं और निवासियों को ये मिलजुल कर विजयी एसोसिएशन का साथ देना चाहिए। क्योंकि जो संगठन जीतकर आती है, वो भी आपके लिए ही कार्य करती है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है। रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना गौर सिटी सोसाइटी ट्रॉली बैग के लेनदेन को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र एक दूसरे पर लात-घूसे से हमला कर रहे हैं। इस मारपीट में एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने पुलिस से की शिकायत की है। शिकायत पर रबूपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की बिल्डिंगों में लगी लिफ्ट लोगों के लिए लगातार आफत साबित हो रही हैं। अब गौर सिटी 2 के 12th एवेन्यू में देर रात बुजुर्ग महिला और पुरुष लिफ्ट में फंस गए। काफी देर तक लिफ्ट में फंसे लोग बचाने की गुहार लगाते रहे। कई बार सुरक्षा अलार्म बजाया गया, लेकिन मदद में नहीं मिली। बाद में सोसाइटी के लोगों ने गार्ड के साथ मिलकर बाहर निकाला।
सीढ़ी के सहारे दोनों को बाहर निकाला गया
मिली जानकारी के अनुसार गौर सिटी दो के 12th एवेन्यू में रविवार देर रात एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष लिफ्ट में नीचे से ऊपर जाने के लिए सवार हुए थे। तभी अचानक झटका लगने के कारण लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में अटक गई। लिफ्ट में दोनों करीब 10 मिनट तक फंसे रहे। कुछ समय बाद निवासियों ने सुरक्षा गार्ड की मदद लेकर दोनों लोगों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024