पंचशील हाईनिश सोसाइटी में AOA की मनमानी, एक तरफ से किया गेट बंद, पुलिस ने खुलवाया गेट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी के निवासियों की लगभग एक महीने से ज़्यादा समय से चली आ रही जद्देजहद खत्म हो गई है। सोसइटी का गेट नंबर दो पुलिस ने खुलवा दिया है, जिससे AOA ने बंद कर दिया था। बता दें कि सोसाइटी का गेट नंबरर 2 पिछले सात सालों से एंट्री और एग्जिट के लिये इस्तेमाल हो रहा था। लेकिन एक महीने से AOA ने सिर्फ एंट्री करने दे रहा था। बैरियर लगाकर एग्जिट बंद कर दिया था। जिसको लेकर सोसाइटी के लोगों में आक्रोश था। जिसकी सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

बिल्डर का नाम लेकर AOA अध्यक्षा कर रहीं थी मनमानी
जब पुलिस सोसाइटी में पहुंची तो AOA अध्यक्षा अंजलि नेगी ने बूम बैरियर के इस्तेमाल के तरीक़ों का सारा ठीकरा बिल्डर पर फोड़ा, जो ग़लत निकला। जब SI ने पंचशील बिल्डटेक के प्रमुख अनुज चौधरी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि उनके तरफ ऐसा को आदेश नहीं दिया गया है।  इलके बाद SI ने AOA अध्यक्षा को सख़्त निर्देश दिए कि सात सालों से चली आ रही व्यवस्था को बनाये रखें, जोकि सभी निवासियों की सुविधा के लिए हैं। निवासियों का कहना था कि सही ग़लत सबको मालूम है। परंतु अहंकार और बिल्डर से गठजोड़ को तरजीह देने वाले AOA ने निवासियों की सुविधा को तनिक भी भाव नहीं दिया। SI ने ये भी कहा कि अगर बिल्डर या AOA को कुछ भी फेर बदल करना हो तो सभी पक्षों से सहमति लेकर थाने में आकर अपना पक्ष रखें।

गेट खुलने पर सोसाइटी के लोगों ने जताई खुशी
सर्विस रोड पर ऑफिस और स्कूल टाइम पर भारी दबाव होता है, कुछ सोच कर ही गेट नंबर 2 बनाया गया है। अन्यथा इस गेट की कोई जरूरत ही नहीं होती। गेट नंबर दो सोसाईटी का सबसे बड़ा गेट हैं और सुविधा के हिसाब से भी सही के खुलने के बाद निवासियों ने ख़ुशी व्यक्त की और पुलिस विभाग के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

By Super Admin | August 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1