सेक्टर 18 में बड़ा हादसा टला, जेसीबी से खुदाई करते समय फटी गैस पाइप लाइन

Noida: नोएडा में देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअशल सेक्टर 18 में खुदाई करते समय अचानक गैस पाइप लाईन फटने से हड़कंप मच गया। गैस का रिसाव होने से खुदाई तुरंत बंद कर दी गई, इसके साथ पुलिस ने पूरी तरह से घेराबंदी कर दी। जिसकी वजह से घटना स्थल के आसपाल कोई नहीं पहुंच सके।

बाजार खाली कराने के साथ ही रास्ते भी किए बंद
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 बाजार में जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। तभी जमीन के अंदर से गैस पाइप लाइन जेसीबी लगने से फट गई और गैस का रिसाव होने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने मार्किट को बंद कर दिया। इसके साथ ही आस पास के रास्ते के वाहनों को भी रोका गया। पुलिस ने लाउड स्पीकर के माध्यम से माचिस ना जलाने, बीड़ी सिगरेट ना पीने की अपील करती रही। जिसकी वजह से हादसा होने से बच गया। बाद में पाइप लाइन को बंद कराया गया, जिससे लोगों की राहत की सांस ली।

By Super Admin | July 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1