Noida: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-38 A में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल परिसर में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10 लोग मिलकर एक युवक को पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 50 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि मॉल के बाहर कुछ लोग पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर रहे हैं। बचाव में वह युवक भी हाथापाई करने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच नीले रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहने 8-10 लोग आ जाते हैं और पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास करते हैं।
लात-घूसे जमकर की पिटाई
वीडियो में देखने ऐसा लग रहा है कि जैसे ये लोग मॉल प्रबंधन की ओर से सुरक्षाकर्मी हैं। वह बार-बार पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक को बचाकर सुरक्षित जगह ले जाने का प्रयास करते हैं। लेकिन पीटने वाले लोग बार-बार उसे पकड़ लेते हैं और लात-घूंसे चलाते हुए जमीन पर घसीटने लगते हैं।
युवक को बचाने की कोशिश करती दिखी युवती
वीडियो में एक युवती भी दिखाई दे रही है, जो पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन पीटने वाले युवकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि सुरक्षाकर्मी और युवती के प्रयास विफल हो जाते हैं। युवती उन युवकों से मिन्नतें करते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन दबंग युवक पीटने से नहीं मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष नशे में थे। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, यह अभी साफ नहीं हुआ है। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।
दो दिन पुराना वीडियो
एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर जांच कर रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति ने किसी भी तरह की शिकायत सेक्टर 39 थाने में नहीं दी है। हम इसकी जांच कर रहे हैं, जल्द ही नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया है।
Noida: नोएडा का गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में है। गार्डन गैलेरिया के बार में आए दिन विवाद होने की खबरें आती रहती हैं। अब सेक्टर 39 थाना क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में के गोली चलने का मामला सामने आया है। पार्किंग को लेकर झगड़ा होने के बाद बार में गोली चलाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दो गार्डन गैलेरिया मॉल में आए दो पक्षों में बार में विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्ष पार्किंग में आकर मारपीट की और फायरिंग की। इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध तमंचा बरादम करते हुए मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
खुर्जा से आए युवक ने चलाई गोली
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात को खुर्जा से चार-पांच युवक जन्मदिन पार्टी मनाने नोएडा सेक्टर 18 स्थित गार्डन गैलेरिया आए थे। यहां पर ऑस्कर बार में इन लोगों ने शराब पी। पार्टी के बाद घर जाने के दौरान पार्किंग के पास निठारी के युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसमें खुर्जा से आए एक युवक ने फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
कुछ दिन पहले पुलिस वालों ने की थी फायरिंग
बता दें कि गार्डन गैलेरिया में ही कुछ दिन पहले 3 पुलिस वालों ने भी फायरिंग की थी. पुलिस वालों ने फायरिंग सरकारी पिस्टल से की थी। जांच के बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया गया था। बार में शराब पीते समय गाजियाबाद जिले में तैनात धीरज और मुकुल में कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने फायरिंग की। जिससे बार और मॉल में दहशत फैल गई थी।
इसे भी पढ़ें-गार्डन गैलेरिया मॉल में चल रहा अवैध बैली डांस, अब होगा तगड़ा एक्शन, लग सकता है भारी जुर्माना!
इसे भी पढ़ें-गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में हुई मारपीट में आया नया मोड़, पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को भेजा जेल
इसे भी पढ़ें-गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में फिर बवाल, महिला का आरोप-कुछ युवकों ने पूछा रेट, वीडियो वायरल होने के बाद अब आई ये सफाई
इसे भी पढ़ें-गार्डन गैलेरिया मॉल में जमकर चले लात-घूसे, दबंगों ने युवक को जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022