गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में फिर बवाल, महिला का आरोप-कुछ युवकों ने पूछा रेट, वीडियो वायरल होने के बाद अब आई ये सफाई

Noida:  थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में आया गया है। गार्डन गैलेरिया मॉल के अंदर बार में रविवार देर रात दो पक्ष में लड़ाई हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को जीआईपी चौकी ले गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। इस विवाद का 1 मिनट 59 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती आरोप लगा रही है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसका रेट पूछा। युवती ने कहा कि क्या योगी आदित्यनाथ का इंसाफ यही है, यहां यही है हाईटेक सिटी। दोनों पक्षों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है।

पति और देवर के साथ बार आई थी महिला

एक महिला ने वीडियो वायरल कर आरोप लगाया है कि वह पति और देवर के साथ बार में आई थी।  दूसरे पक्ष के युवकों ने उससे अभद्रता की। उसने विरोध किया और पति और देवर को बताया। इसके बाद अभद्रता करने वाले युवकों से पति और देवर ने बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट की। महिला ने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

महिला ने अपने पिता को बताया डीएसपी

वीडियो में के अनुसार दूसरे पक्ष की युवती ने अपने पिता को डीएसपी बताते हुए धमकी दी कि वह उसके और उसके परिवार को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजवा देगी। वहीं,  दूसरे पक्ष का दावा था कि महिला के साथ के व्यक्ति ने नाचते समय उनकी युवती का हाथ पकड़ लिया था। जब इसका विरोध किया गया तो झगड़ा शुरू हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद आई ये सफाई

महिला ने जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया उसके बाद वीडियो वारयल हो गया। घटना सोमवार देर रात की है। आज (मंगलवार) को महिला ने एक और वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उसने कहा कि उनकी एक ग्रुप के साथ कहा-सुनी हो गई थी। हालांकि जैसे की चौकी को सूचना मिली तो पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और दोनों ग्रुप को चौकी ले गये। जहां दोनों ग्रुप ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है। महिला अब कह रही है वीडियो उसने किसी के बहकावे में आकर पोस्ट कर दिया था, लेकिन अब वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।

By Super Admin | August 06, 2024 | 0 Comments

गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में हुई मारपीट में आया नया मोड़, पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को भेजा जेल

Noida:  थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में गर्लफ्रेंड और पत्नी को लेकर हुई मारपीट में नया मोड़ आ गया है। जहां दोनों पक्षों ने पहले कार्रवाई करने से मना कर दिया था। लेकिन अगले दिन दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बार में डांस के दौरान हुआ था विवाद
बता दें कि गार्डन गैलेरिया मॉल बार में रविवार देर रात दो पक्ष में लड़ाई हुई थी। इस विवाद का 1 मिनट 59 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया था कि सरे पक्ष के लोगों ने उसका रेट पूछा। महिला ने वीडियो वायरल कर आरोप लगाया है कि वह पति और देवर के साथ बार में आई थी। दूसरे पक्ष के युवकों ने उससे अभद्रता की। उसने विरोध किया और पति और देवर को बताया। इसके बाद अभद्रता करने वाले युवकों से पति और देवर ने बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट की। वहीं, वहीं,  दूसरे पक्ष का दावा था कि महिला के साथ के आए व्यक्ति ने नाचते समय उनकी महिला दोस्त का हाथ पकड़ लिया था। जब इसका विरोध किया गया तो झगड़ा शुरू हो गया।

दोनों पक्षों ने दोबारा दी शिकायत, 6 के खिलाफ FIR
नोएडा पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को रात में गार्डन गैलरिया की एक बार में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिनके द्वारा  आपस में समझौता कर लिया गया था। मंगलवार को पुनः दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर थाने पर दी गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर एक पक्ष के अंजू यादव और उसके पति सलमान अली, हम्माज और दूसरे पक्ष के अंकिता, अनूप शुक्ला, केशव शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके बाद एक पक्ष से सलमान एवं हम्माज़ और दूसरे पक्ष के केशव और अनूप को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

गार्डन गैलेरिया मॉल में फायरिंग, बर्थडे पार्टी मनाने आए युवकों ने बार में पहले पी शराब, फिर पार्किंग विवाद में चलाई गोली

Noida: नोएडा का गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में है। गार्डन गैलेरिया के बार में आए दिन विवाद होने की खबरें आती रहती हैं। अब सेक्टर 39 थाना क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में के गोली चलने का मामला सामने आया है। पार्किंग को लेकर झगड़ा होने के बाद बार में गोली चलाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि दो गार्डन गैलेरिया मॉल में आए दो पक्षों में बार में विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्ष पार्किंग में आकर मारपीट की और फायरिंग की। इस संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध तमंचा बरादम करते हुए मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खुर्जा से आए युवक ने चलाई गोली
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात को खुर्जा से चार-पांच युवक जन्मदिन पार्टी मनाने नोएडा सेक्टर 18 स्थित गार्डन गैलेरिया आए थे। यहां पर ऑस्कर बार में इन लोगों ने शराब पी। पार्टी के बाद घर जाने के दौरान पार्किंग के पास निठारी के युवकों से किसी बात को लेकर  विवाद हो गया। इसमें खुर्जा से आए एक युवक ने फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

कुछ दिन पहले पुलिस वालों ने की थी फायरिंग
बता दें कि गार्डन गैलेरिया में ही कुछ दिन पहले 3 पुलिस वालों ने भी फायरिंग की थी. पुलिस वालों ने फायरिंग सरकारी पिस्टल से की थी। जांच के बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया गया था। बार में शराब पीते समय गाजियाबाद जिले में तैनात धीरज और मुकुल में कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने फायरिंग की। जिससे बार और मॉल में दहशत फैल गई थी।

इसे भी पढ़ें-गार्डन गैलेरिया मॉल में चल रहा अवैध बैली डांस, अब होगा तगड़ा एक्शन, लग सकता है भारी जुर्माना!
इसे भी पढ़ें-गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में हुई मारपीट में आया नया मोड़, पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को भेजा जेल
इसे भी पढ़ें-गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में फिर बवाल, महिला का आरोप-कुछ युवकों ने पूछा रेट, वीडियो वायरल होने के बाद अब आई ये सफाई
इसे भी पढ़ें-गार्डन गैलेरिया मॉल में जमकर चले लात-घूसे, दबंगों ने युवक को जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल

By Super Admin | September 23, 2024 | 0 Comments

गैलेरिया मॉल में खाकी की रंगबाजी, नशे में धुत में दो सिपाहियों ने सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग कर मचाई दहशत

Noida: विवादों में रहने वाला नोएडा का नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-38-A में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल बने बार के अंदर शराब के नशे में धुत्त दो सिपाहियों ने सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दहशत मचा दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।

गाजियाबाद में तैनात हैं दोनों सिपाही

जानकारी के मुताबिक, बार में शराब पीते समय गाजियाबाद जिले में तैनात धीरज और मुकुल में कहासुनी हुई थी, इसके बाद दोनों सिपाहियों ने फायरिंग की। जिससे बार और मॉल में दहशत फैल गई। बार और मॉल में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। बताया जा रहा है कि गॉर्डन गैलेरिया मॉल में बीतें दिनों भी नशे की हालत में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट थी । आबकारी विभाग द्वारा कई बार मॉल के बारों में छापेमारी भी कर की जा चुकी है।

सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को को गार्डन गलेरिआ में एक बार के बाहर 2:15 मिनट पर गोली चलने की सूचना मिली थी। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में तैनात दो कांस्टेबल धीरज और मुकुल यादव द्वारा बार से बाहर सरकारी पिस्टल से लापरवाहीपूर्वक अचानक एक राउंड फायर हो गया है। सूचना मिलने के बाद FIR दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सम्बंधित जनपद को विभागीय कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

By Super Admin | July 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1