गैंगस्टर रवि काना गैंग के दो और गुर्गे गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Greater Noida: गैंगस्टर रवि काना पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बेशक रवि काना अभी फरार हो लेकिन उसके गुर्गो पर लगातार एक्शन जारी है। एक्शन की इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने रवि काना गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अफसार अली और राशिद अली के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने रवि काना गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अपराधी हैं शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया:

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया हैं। जिनका एक सक्रिय गैंग है। इस गैंग का गैंग लीडर रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना है। पुलिस ने बताया कि ये दोनो इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। अपराधी राशिद अली और अफसार अली अपनी पहचान छिपाकर गैंग लीडर रवि काना के लिए अवैध माल/स्क्रैप को ट्रकों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इसके पहले रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:

बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

गैंगस्टर रवि काना पर फिर हुआ नोएडा पुलिस का एक्शन, 70 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना पर लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। बता दें शनिवार को रवि काना गिरोह की शहदरा गांव स्थित 5 दुकानें और 4 हजार वर्ग मीटर का प्लॉट सील किया है। सील प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 70 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा रवि के एक साथ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक रवि काना गैंग के 7 गुर्गों को गिरफ्तार कर चुकी है।

लगातार हो रही है कार्रवाई:

बता दें नोएडा पुलिस की ओर से रवि काना के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बड़े-बड़े एक्शन लिए गए। इसके अलावा रवि काना की करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। बता दें कि नोएडा पुलिस सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पिछले 3 दिनों से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों के दौरान रवि काना और उसके गैंग के सदस्यों की 180 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें से 80 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी रवि की प्रेमिका काजल झा के नाम पर है।

रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:

बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

गैंगस्टर रवि काना का साथी गिरफ्तार, 25 हजार का रखा था शासन ने इनाम

शातिर अपराधियों के खिलाप पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसके तहत थाना बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह पुत्र राजकुमार को एटीएस गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया है।

गैंग के कई सदस्यों को पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी एवं स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना इस गैंग का गैंगलीडर है और राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, कु0 काजल झा, मधु इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। इस गैंग के सदस्य विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं और रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं। साथ ही उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर पैसा कमाते हैं। आपको बता दें कि इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर , अनिल नागर , आजाद नागर, विकास नागर, विक्की ,अफसार , राशिद अली, प्रहलाद , महकी नागर,मधु नागर, अमन शर्मा को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है ।

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1