अतीक के घरों पर चलेगा सरकारी बुलडोजर?... 40 से अधिक संपत्तियों की जांच जारी

प्रयागराज: पुलिस और जिला प्रशासन ने जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद की 40 से अधिक संपत्तियों के शॉर्टलिस्ट कर लिया है। अब पुलिस ये खंगाल रही है कि क्या इन संपत्तियों को अवैध तरीके से खरीदा गया है। पुलिस राजस्व और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी अतीक के संपत्तियों का विवरण एकत्रित करने में जुट गए हैं। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल के हत्या में उनके परिवार के सदस्यों का नाम सामने आया है। नवंबर साल 2022 में अतीक की अवैध संपत्ति पर एक डोजियर तैयार किया गया था। जिसके बाद प्रयागराज, कौशांबी और लखनऊ में कई संपत्तियों को जब्त किया गया था।

By Super Admin | March 02, 2023 | 0 Comments

मुख्तार अंसारी का गिरोह देश का सबसे खूंखार अपराधी गैंग: हाईकोर्ट

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के गैंग को लेकर बेहद तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि मुख्तार अंसारी गिरोह देश का सबसे खूंखार अपराधी गिरोह है। हाईकोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ ही मुख्तार के गुर्गे रामू मल्लाह की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। आपको बता दें रामू मल्लाह ने हत्या के एक मुकदमे में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये बात कही है।  

कौन है रामू मल्लाह?

रामू मल्लाह मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य है। उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में गाजीपुर कोतवाली में छह और मऊ के दक्षिण टोला थाने में एफ आई आर दर्ज है। रामू मल्लाह ने मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में ही जमानत अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य होने और क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर रामू मल्लाह की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।

By Super Admin | March 11, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा पुलिस की गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के गुर्गों से मुठभेड़, तीन गिरफ़्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस और स्वाट टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पता चला कि गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के दो सक्रिय सदस्य एक कार में सवार होकर दनकौर की तरफ़ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच पुलिस को संदिग्ध कार दिखी, कार को रोककर चेकिंग ही की जा रही थी कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जबकि भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त किये गये हैं।

कई संगीन धाराओं में मुकदमें हैं दर्ज

पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इन आरोपियों पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं।

खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया पकड़े गये आरोपी गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। चेकिंग के दौरान खुद को घिरता देख इन बदमाशों ने स्वाट और ईकोटेक-वन पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। साथ ही मौके से भागने की कोशिश भी की गई। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते बदमाश भागने में कामयाब नहीं हो सके। दो बदमाश गोली लगने से वहीं गिर पड़े। जबकि एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक इनोवा, अवैध हथियार बरामद किए हैं।

By Super Admin | July 02, 2023 | 0 Comments

महादेव एप संचालकों पर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

Noida: देश भर में चर्चित महादेव बेटिंग ऐप के संचालकों पर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। एप के माध्यम से माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले 18 आरोपियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


बता दें कि थाना 39 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद अप्रैल 2023 मे नोएडा पुलिस ने गैंग के लोगों को किया गिरफ्तार था। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। अब पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर 18 आरोपियों की संपत्ति भी वेरीफाई की गई, जिसे नोएडा पुलिस कुर्क करेगी। ऐप को बंद करने के लिए नोएडा पुलिस ने भी पत्र लिखा था। इस बेटिंग ऐप के चलते ही कई फिल्म स्टार भी अलग-अलग एजेंसियों के रडार पर हैं।

By Super Admin | November 11, 2023 | 0 Comments

अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, गैंगेस्टर टिल्लू की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुये गैंगस्टर एक्ट आरोपियों की अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।


इस कड़ी में मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी मूलरूप से हापुड़ निवासी सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू की संपत्ति कुर्क की गई है। वर्तमान में नोएडा में रहने वाले टिल्लू की अपराध की ग्राम चान्दनेर हापुड़ अवैध संपत्ति 0.6070 हेक्टेयर (कृषि भूमि ) को कुर्क किया गया है। इसके साथ कुल अचल सम्पत्ति करीब 68,87,500 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। अपराधियो और माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

By Super Admin | December 06, 2023 | 0 Comments

महाठग की 84 लाख की संपत्ति कुर्क, चिटफट कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों को लगाया था चूना


Greater Noida: गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। गैंगेस्टर आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लोगों को ठगने वाले आरोपी की लाखों की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है।


आरोपी पर दर्ज हैं 10 मुकदमे

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ निवासी सुदेश चिटफंड कम्पनी बनाकर लोगों से ठगी करता था। सुदेश कुमार पर 10 मुकदमे के साथ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बिसरख पुलिस ने टीम के साथ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर सुदेश की 84 लाख की संपत्ति जब्त की है।

By Super Admin | December 11, 2023 | 0 Comments

एसीई सिटी रोड पर हुई मुठभेड़, पुलिस ने गैंगेस्टर को गोली मार कर किया लंगड़ा

Greater Noida West: थाना बिसरख पुलिस और गैंगस्टर एक्ट के वांछित बदमाश के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। वहीं, पुलिस की गोली लगने बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

खैरपुर गोल चक्कर पास हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख पुलिस द्वारा खैरपुर गोल चक्कर से एसीई सिटी के तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत बदमाश को दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान मेरठ निवासी ललित (25) रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।


गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ एक दर्जन मुकदमे दर्ज

घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक चोरी की स्कूटी बरामद की गयी है। स्कूटी को दिल्ली से चोरी किया था। गिरफ्तार बदमाश थाना बादलपुर से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था। मुठभेड़ में घायल बमदाश के खिलाफ विविभन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

By Super Admin | December 12, 2023 | 0 Comments

गैंगरेप करने वाले स्क्रैप माफिया रवि काना पर कार्रवाई जारी, पत्नी समेत गैंग के 16 गुर्गों पर लगा गैंगेस्टर

Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अब रवि काना की पत्नी समेत 16 गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शनिवार को नौकरी दिलाने के बहाने युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सरिया और स्क्रैप माफिया रवि समेत पांच लोगों के खिलाफ सेक्टर-39 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी रवि और महेमी फरार हैं। ॉ

गैंग बनाकर ट्रक चालकों के धमकाते थे

बता दें कि रवि काना गैंग बनाकर डरा धमका कर ट्रक चालकों से जबरन सरिया उतारना, कंपनियों में जाकर जबरन स्क्रैप का काम लेकर अपनी गुंडागर्दी दबंगई दिखाता था। पूरा गैंग डरा धमका कर अवैध धन अर्जित कर रहे थे।

नौकरी दिलाने के बहाने रवि के पास युवती को ले गए थे गुर्गे

पुलिस को दी शिकायत में गौतमबुद्ध नगर निवासी युवती ने बताया कि उसे नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई। नौकरी लगवाने का झांसा देकर राजकुमार ने उसे सभी शैक्षिक दस्तावेज के साथ बरौला गांव में बुलाया। वहां राजकुमार और उसका साथी महेमी मिले। दोनों ने कहा, रवि हमारे बॉस हैं। हम आपको उनसे मिलवा देंगे और वह आपकी नौकरी लगवा देंगे। 19 जून को राजकुमार और महेमी युवती को कार से गार्डन गैलेरिया मॉल में ले गए। दोनों ने गाड़ी पार्किंग में लगा दी। वहां पर तीन और लड़के आए। तीनों का परिचय रवि, आजाद और विकास के रूप में करवाया गया। सभी के हाथों में हथियार थे।

रवि ने गाड़ी में युवती से किया रेप

आरोप है कि रवि ने गाड़ी में युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।

युवती को किया जा रहा था ब्लैकमेल

एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरोप है कि उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस वजह से पीड़िता ने अब शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर युवती का मेडिकल व बयान दर्ज कराया। फरार आरोपियों के लिए टीम गठित कर गई, जल्द ही दोनों गिरफ्तार होंगे।

By Super Admin | January 02, 2024 | 0 Comments

गैंगस्टर रवि काना गैंग के दो और गुर्गे गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Greater Noida: गैंगस्टर रवि काना पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बेशक रवि काना अभी फरार हो लेकिन उसके गुर्गो पर लगातार एक्शन जारी है। एक्शन की इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने रवि काना गैंग के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अफसार अली और राशिद अली के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने रवि काना गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अपराधी हैं शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया:

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया हैं। जिनका एक सक्रिय गैंग है। इस गैंग का गैंग लीडर रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना है। पुलिस ने बताया कि ये दोनो इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। अपराधी राशिद अली और अफसार अली अपनी पहचान छिपाकर गैंग लीडर रवि काना के लिए अवैध माल/स्क्रैप को ट्रकों से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर, आजाद नागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इसके पहले रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:

बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

गैंगस्टर रवि काना पर फिर हुआ नोएडा पुलिस का एक्शन, 70 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस के द्वारा सबसे बड़े स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना पर लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। बता दें शनिवार को रवि काना गिरोह की शहदरा गांव स्थित 5 दुकानें और 4 हजार वर्ग मीटर का प्लॉट सील किया है। सील प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 70 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा रवि के एक साथ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक रवि काना गैंग के 7 गुर्गों को गिरफ्तार कर चुकी है।

लगातार हो रही है कार्रवाई:

बता दें नोएडा पुलिस की ओर से रवि काना के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बड़े-बड़े एक्शन लिए गए। इसके अलावा रवि काना की करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें रवि काना की 100 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया था। बता दें कि नोएडा पुलिस सरिया तस्कर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पिछले 3 दिनों से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों के दौरान रवि काना और उसके गैंग के सदस्यों की 180 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें से 80 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी रवि की प्रेमिका काजल झा के नाम पर है।

रवि काना ने गाड़ी में युवती से किया था रेप:

बता दें 19 जुलाई 2023 को स्क्रैप माफिया और सरिया तस्करी करने वाले रवि काना ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर एक युवती के साथ गाड़ी में गैंगरेप किया था। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments