Noida: सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना के गुर्गों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। क्योंकि पुलिस काना गिरोह के सदस्यों के साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस को रवि की फैक्ट्री से कई अहम दस्तावेज मिले है, जिसमें कई नेताओं के नाम हैं। बता दें कि रवि काना के गिरोह के राजकुमार और आजाद से बुधवार को पुलिस ने सात घंटे तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में बीटा दो कोतवाली पुलिस ने अहम दस्तावेज बरामद करने के साथ ही रवि की महिला मित्र काजल के ऑफिस से दो कम्प्यूटर भी कब्जे में लिए थे, जिसकी जांच कर रही है।
सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो लोग गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दस्तावेजों में मोटे लेन-देन का ब्यौरा है। बता दें कि रवि व उसके साथी राजकुमार, आजाद पर नोएडा की सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया था। पूरे गैंग के खिलाफ बीटा दो कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राजकुमार व आजाद को गिरफ्तार किया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024