किसानों ने फिर भरी हुंकार, आंदोलन तेज करने का लिया निर्णय

GREATER Noida: परी चौक गुर्जर भवन में किसान संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है। रविवार को किसानों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया इसके साथ ही युवाओं को जोड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाने की रणनीति बनाई।धरने के 96 वें दिन धरना प्रदर्शन स्थल पर आजाद खान ने धरने की अध्यक्षता की और संचालन सतीश यादव ने किया ।

सांसद और विधायकों को नहीं है किसानों की चिंता

धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार है और प्राधिकरण सरकार की संस्था है। गौतम बुद्ध नगर जिले से एक लोकसभा सांसद, एक राज्यसभा सांसद, तीन विधायक और एक एमएलसी है। किसान लंबे अरसे से अपने मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता में किसान और किसानों के मुद्दे नहीं हैं। जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता में उनके अपने कारोबार और अपने काम तो हैं परंतु किसानों के कामों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है। यहां तक कि विधायक और सांसद जब भी आंदोलन में हस्तक्षेप करने आए हैं तो सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर ही आए हैं और उन्होंने कभी भी अपनी जिम्मेदारी जनता और किसानों की ओर अपनी कोई जिम्मेदारी महसूस नहीं की है। ना ही धरने पर आकर कभी उन्होंने धरने को समर्थन दिया है । इस तरह उनकी भूमिका स्पष्ट है। जनप्रतिनिधि सरकार के साथ खड़े हैं।

जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे किसानों का साथ

रुपेश ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर किसानों के साथ समझौता करने आए थे और उनके किए समझौते का सरकार ने पालन भी नहीं किया है। अभी भी किसान सभा लगातार इस इंतजार में है कि वह किसानों से किए अपने वादे को पूरा करेंगे। इस संबंध में उनको शामिल कर प्राधिकरण के अधिकारियों केसाथ बातचीत होनी है परंतु सांसद के समय नहीं देने के कारण वह वार्ता भी लटकी हुई है। इसलिए किसान सभा ने अपने आंदोलन को तेज करने के लिए 22 तारीख को नौजवानों के रोजगार के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए किसान सभा की नौजवान कमेटी गांव में सघन प्रचार अभियान कर रही है।

किसानों के मुद्दे हल होने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा ने धरना प्रदर्शन जिन मुद्दों को लेकर शुरू किया है, उन्हें हल करके ही दम लिया जाएगा । किसान सभा के नेता रणवीर मास्टर जी ने ऐलान करते हुए कहा कि 10% प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, रोजगार की नीति और नए कानून को लागू करा कर ही आंदोलन खत्म होगा। नौजवान कमेटी के अध्यक्ष सुशांत भाटी ने कहा, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की समस्या है। प्राधिकरण ने हजारों हेक्टेयर जमीन ली है, जिससे ढाई लाख से ज्यादा किसान प्रभावित हैं और हजारों किसान जमीन जाने के कारण विस्थापित हुए हैं। आज तक भी प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहण से प्रभावित किसान परिवारों के लिए रोजगार की कोई नीति नहीं है। एक भी नौजवान को प्राधिकरण के माध्यम से प्राधिकरण अथवा किसी फैक्ट्री में रोजगार नहीं मिला है। नौजवान आक्रोशित हैं और 22 तारीख को बड़ी संख्या में रोजगार के मुद्दे पर प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

किसानों की जमीन कौड़ियों के दाम बेचे गए

गुर्जर भवन परी चौक पर सुनील फौजी के संयोजन में किसान सभा ने एनसीआर के सभी किसान संगठनों की बैठक बुलाई। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर वर्तमान में चल रहे आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया और मिलकर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। सुनील फौजी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों में व्यापक एकता बनाने के मकसद से सभी संगठनों को आज यहां आमंत्रित किया गया है। नए कानून को लागू ने करके और किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव हड़प कर किसानों का भयंकर शोषण किया गया है। आंदोलन का मकसद है की भूमि अधिग्रहण में नए कानून को पूरी तरह लागू कराया जाए और इसके लिए आंदोलन को व्यापक बनाते हुए मजबूत किया जाएगा। धरने को जनवादी महिला समिति की दिल्ली कमेटी की नेता आशा शर्मा आशा यादव चंदा बेगम गुड़िया रेखा चौहान ने संबोधित किया।

By Super Admin | August 21, 2023 | 0 Comments

महेश शर्मा के आते ही बिगड़ा विपक्ष का गणित, अब किस उम्मीदवार पर खेलेगा INDI गठबंधन दांव

आगामी लोकसभा चुनावों की सुबुगाहट शुरू होते ही हर पार्टी जातीय समीकरण बिठाने में जुट गई है। जिस लोकसभा सीट पर जिस जाति के वोटरों की बहुलता ज्यादा होती है। पार्टियां उस सीट से ऐसे ही उम्मीदवार को खड़ा करती हैं जो उन्हीं की जाति का हो जिससे ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सके। वहीं बात करें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तो यह क्षेत्र जाट और गुर्जर बहुल माना जाता है। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब देखना ये होगा कि अब इस सीट पर सपा अपने किस उम्मीदवार को टिकट देती है। सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट सपा के खाते में गई हैं। रालोद से गठबंधन खत्म होने के बाद सपा मुखिया का पूरा फोकस अब गुर्जरों पर लग गया है। गुर्जरों को खुश करने के लिए वह पश्चिमी उप्र की दो सीटें उन्हें दे सकते हैं।

सपा कभी इस सीट पर विजयी नहीं हुई

पश्चिमी उप्र को जाट और गुर्जर बहुल है। सपा गुर्जरों को अपने पाले में लाने के लिए गौतमबुद्ध नगर के अलावा पश्चिमी उप्र की एक और सीट गुर्जरों को दे सकती है। वहां से सरधना विधायक अतुल प्रधान को मैदान में उतारा जा सकता है। पार्टी हाईकमान ने गौतमबुद्ध नगर की जिला इकाई को लखनऊ बुलाया है। संगठन से मंत्रणा के बाद गौतमबुद्ध नगर सीट से सपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है। बता दें कि 2009 में नए परिसीमन से पहले यह सीट खुर्जा के नाम से थी। सपा कभी इस सीट पर विजय हासिल नहीं कर सकी है।

जयंत चौधरी के साथ किया था गठजोड़

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पहले कांग्रेस अपने लिए मांग रही थी। गुर्जर बहुल सीट होने के कारण सपा ने इसे अपने खाते में लिया, ताकि यहां से गुर्जर प्रत्याशी मैदान में उतारा जा सकें। गुर्जरों की हर बार उपेक्षा हुई है। यहीं कारण रहा है कि खतौली विधान सभा के उप चुनाव में जाट-गुर्जर-मुस्लिम-त्यागी गठजोड़ हो गया और भाजपा को सीट गंवानी पड़ी। जाट किसान आंदोलन के कारण भाजपा से नाराज था। गुर्जर भाजपा से उपेक्षित महसूस होने के कारण जाटों के साथ मिल गठबंधन को चले गए थे।

अब किस पर दांव लगाएगी सपा

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पहले सपा-रालोद गठबंधन से खतौली के विधायक मदन भैया को मैदान में उतारने की तैयारी थी, लेकिन गठबंधन टूटने से सपा अब किसी अन्य पर दांव लगाएगी। सूत्रों की मानें तो सपा की सूची में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयवती नागर के पति गजराज नागर व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी के अलावा कुछ ऐसे नाम भी है, जो अभी दूसरे दलों में हैं। उन्हें सपा में शामिल कराकर चुनाव लड़ाया जा सकता है। इनमें पूर्व विधायक समीर भाटी व भाजपा से असंतुष्ट चल रहे दो और नेताओं के नाम बताए जा रहे हैं। सपा मुखिया अपने मकसद में कितने कामयाब होंगे, यह तो वक्त ही बताएगा।

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

योगी के विधायक के 'लेटर बम' ने उड़ाए अधिकारियों के होश, दिल्ली से लखनऊ तक मचा दी सियासत में खलबली

गाजियाबाद के लोनी बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को एक पत्र भी लिखा है जिसमें पुलिस कमिश्नर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी विधायक ने एक वीडियो भी जारी किया है। वायरल वीडियो के द्वारा दावा किया जा रहा है कि कमिश्नर के दावों के विपरीत विधायक आवास पर कोई सुरक्षा नहीं थी।

विधायक ने पुलिस कमिश्नर पर राजनीति करने का लगाया आरोप
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्रकार बंधुओं को लिखे पत्र में पुलिस कमिश्नर पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कमिश्नर विषय को भटका रहे है। मेरी नाराजगी और आपत्ति आचार संहिता की आड़ में भाजपा को हराने के लिए सपा एजेंट के तौर पर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता जिसमें महिलाएं तक शामिल है। उनके थोक में किए गए मुचलके, उनका उत्पीड़न, पुलिस की अर्कमण्यता के कारण बेलगाम अपराध, चौकी-थानों को लूट का अड्डा बनाने और जनप्रतिनिधियों को प्रचार से रोकने के लिए उनकी हटाई गई सुरक्षा आदि विषय से था। जिसपर जवाब देने के बजाय पूरे प्रकरण पर अनुशासनहीनता और राजनीति करते हुए आयुक्त के द्वारा गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से यह कहकर प्रचारित करवाया गया कि मैं अपनी सुरक्षा हटने के कारण पत्र लिख रहा हूं जबकि सुरक्षा बढ़ाना/घटाना और अपराधियों को सुरक्षा देना पुलिस का कार्य है। जनपद पुलिस यहीं नहीं रुकी अनुशासनहीनता की हद को पार कर, यह कहा गया कि विधायकों की सुरक्षा सीएम के कहने पर हटाई गई है जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। विधायक ने कहा कि मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है। देवाधिदेव महादेव और लोनी की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद रूपी कवच काफी है।

By Super Admin | June 10, 2024 | 0 Comments

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो में विदेशी मेहमानी की चांदी, एक ही जगह मिला ऐसा चटपटा स्वाद, करने लगे 'गुर्जरी थाली' का गुणगान !

छुट्टी का दिन हो, एक ही छत के नीचे अलग-अलग जगहों के चटपटे जायके हो, तो भला स्वाद के शौकीनों के कदम रुकें भी तो कैसे? यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में शनिवार को अवकाश के चलते दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। विजिटर्स ने जमकर खरीदारी तो की ही, चटपटे जायके का भी लुत्फ उठाया। नोएडा, गाजीपुर, मथुरा, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, बलिया, बनारस और लखनऊ के लजीज जायकों के स्टॉल पर ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रही।

नोएडा की गुर्जरी थाली का क्रेज
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। ऐसे में ट्रेड शो पहुंचने वाला हर दर्शक नोएडा की गुर्जरी थाली का स्वाद चखने से खुद को नहीं रोक पा रहा। इसकी खासियत इसे बाकियों से भिन्न बनाती है। स्टॉल संचालक अरुण भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोटे अनाजों के प्रयोग को प्रोत्साहित करते हैं। हमारी कोशिश है कि एक बार फिर मोटा अनाज लोगों की थाली में जगह पाए। गुर्जरी थाली मोटे अनाजों से बनी है। हम थाली में ज्वार, बाजरे की रोटी, सरसों का साग, दाल देते हैं। यहीं नहीं छाछ और कढ़ी चावल के भी दीवानों की संख्या कम नहीं हैं।

खुर्जा की खुरचन और लखनऊ की बिरयानी ने भीड़ को बांधा
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में खुर्जा की खुरचन स्टॉल पर जायके के शौकीनों की लाइन लगी थी। दरअसल, खुरचन का स्वाद है ही ऐसा। स्टॉल संचालक ने बताया कि ट्रेड शो में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में खुर्जा की खुरचन वैसे भी बहुत प्रसिद्ध है। ट्रेड शो आने वाले विजिटर्स इसका स्वाद भी चख रहे हैं। वहीं, लखनऊ की बिरयानी का तो कहना ही क्या। स्टॉल के बाहर की लाइन देखकर तो यही कहा जा सकता था कि जैसे बिरयानी की खुशबू लोगों की खींच लायी हो। बुलंदशहर से आए आशीष यादव ने कहा कि लखनऊ की बिरयानी का स्वाद यहां भी वैसा ही था जैसा लखनऊ शहर में मिलता है, मसालों की खुशबू ने पिछले साल लखनऊ की यात्रा की याद दिला दी।

गाजीपुर की पालक पत्ता चाट और मथुरा के पेड़े
पालक पत्ता का चाट, ट्रेड शो में जिसने भी यह सुना उसके कदम खुद ब खुद गाजीपुर के स्टॉल की तरफ बढ़ चले। कुरकुरे पालक के पत्तों पर चटपटे मसालों के साथ बनी चाट खाकर दर्शक खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए। इसमें खट्टी-मीठी चटनी का ऐसा मिश्रण था कि एक बार खाने पर लोग इसे बार-बार मांग रहे थे। चटपटे के साथ ही मिठाई पसंद करने वालों के लिए भी कई स्टॉल थे। मथुरा के पेड़े दर्शकों ने खूब खरीदे। मथुरा के पेड़े की मिठास कुछ ऐसी थी कि ग्राहक पैक कराकर घर भी ले जा रहे थे।

प्रयागराज की दही जलेबी और आगरा का पंछी पेठा
प्रयागराज के स्टॉल पर दही जलेबी, दही इमरती और कुल्हड़ लस्सी बिक रही थी। स्टॉल संचालक राजकुमार ने बताया कि जलेबी और इमरती तो राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मिल जाती है लेकिन दही के साथ जलेबी का स्वाद तो प्रयागराज में ही मिलता है। दही संग जलेबी चखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। इसका स्वाद ग्राहकों को पसंद भी आ रहा है। इसी तरह, आगरा का पंछी पेठा तो पूरे भारत में मशहूर है। पेठे की मिठास और उसकी अलग-अलग वैरायटी ट्रेड शो भी ग्राहकों का ध्यान खींच रही है।

गोरखपुर के छोले समोसे और गाजियाबाद की टिल्ला कुल्फी
गोरखपुर के छोले समोसे अपने चटपटे और मसालेदार स्वाद के लिए जाने जाते हैं और ट्रेड शो में इसका जादू बरकरार है। छोले और समोसे का यह संगम ग्राहकों को खूब पसंद आया। मेरठ की अंकिता ने कहा कि समोसे तो पहले भी खाए हैं लेकिन छोले के साथ खाने का मजा ही कुछ और है। गाढ़े दूध की बनी गाजियाबाद की ठंडी और मलाईदार टिल्ला कुल्फी भी ग्राहकों को पसंद आयी। स्वाद के शौकीन इसे बार-बार खरीदने के लिए स्टॉल पर आ रहे थे। गाजियाबाद के विनय शर्मा ने बताया कि बहुत दिन बाद कुल्फी खायी। बचपन की यादें ताजा हो गईं। वहीं बलिया स्टॉल के संचालक धर्मेंद्र ने बताया कि लिट्टी चोखा का क्रेज यहां भी बरकरार है। मोदीनगर की जैन शिकंजी स्टॉल के संचालक राहुल की मानें तो शिकंजी की बिक्री खूब हो रही है। 10 रुपये के बोतल में भी शिकंजी बेची जा रही है। 70 रुपये में बिक रही इको थाली खरीदने के लिए भी ग्राहकों की लंबी लाइन दिखी।

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में सोते समय वृद्ध की गोली मारकर हत्या, बेटे ने पुलिस को दी सूचना

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में रात में सोते समय वृद्ध की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। वारदात के समय बेटा भी पिता के साथ ही सो रहा था। लेकिन उसने पुलिस को सुबह सूचना दी। इस पर मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है।

घेर में सोते समय अज्ञात ने मारी गोली
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सलेमपुर गुर्जर में श्याम सिंह (73) की खेत के पास बने घेर में सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर उच्चाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स
एडीसीपी ने बताया कि मृतक श्यामसिंह के बेटे ने जानकारी दी गई कि रात्रि के समय वह अपने पिता के पास ही सो रहा था। रात्रि के समय तेज आवाज आयी थी। लेकिन बेटे ने इसकी जानकारी सुबह के समय सूचना दी गई है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही घटना अनावरण किया जायेगा।

By Super Admin | August 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1